कंवलियास में 2 करोड़ की लागत से बनेगा महावीर भवन

0
827

संवाददाता भीलवाड़ा। गुलाबपुरा उपखंड क्षेत्र के कंवलियास कस्बे के जैन समाज द्वारा कस्बे में 2 करोड़ की लागत से महावीर भवन जैन स्थानक आधुनिक तरीके से बनेगा कंवलियास के भामाशाह पुखराज पानगड़िया परिवार ने सकल जैन समाज को जैन स्थानक नये महावीर भवन के निमित भूमिप्रदान की जिसका भूमिपूजन कार्यक्रम सामूहिक नवकार मंत्र के जाप के साथ ही जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थकर भगवान महावीर का स्रोत महावीर अष्टक का मंगल पाठ महिला मंडल के विदुषी रत्न ममतादेवी लोढा, शकुंतला लोढा सुशीला लोढा ने किया स्वागत गीत पूजा धम्मानी और पायल धम्मानी ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कंवलियास मूल के निवासी एवं जयपुर प्रवासी भामाशाह सूरज करण सुराणा थे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता पुखराज पानगड़िया मुख्य अतिथि सुरेश हिरण विशिष्ट अतिथि सुधीर कुमार पोखरना ने की कंवलियास जैन समाज के मंत्री अशोककुमार लोढा सहमंत्री संजयकुमार सुराणा ने बताया कि पांच लाख रुपये सूरजकरण सुराणा ने दो लाख इक्यावन हजार रुपये सुशीला ऋषभचंद लोढा,दो लाख इक्यावन हजार रुपये विमला देवी सूरजकरण सुराणा ने कमरा निर्माण की घोषणा की इसी तरह दो लाख इक्यावन हजार रुपये बसन्तादेवी कोकिला कोठारी ने कमरा निर्माण की घोषणा की साथ ही धम्मानी परिवार ने भोजनशाला निर्माण की घोषणा की कार्यक्रम में जैन समाज के अध्यक्ष जवरीलाल धमाणी, कोषाध्यक्ष पुखराज लोढा, अमोलकचंद सुराणा,हरकचंद गोखरू,प्रकाशचंद लोढा,जतन लाल लोढा,चांदमल रांका, फतेहसिंह सुराणा,फतेहलाल पानगड़िया, मिट्ठूलाल लोढा, मनोज पानगड़िया,महेंद्र गोखरू, मोहित भंडारी,अशोक कुमार डाणी आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।