महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंति मनाई

0
262

संवाददाता भीलवाड़ा। महात्मा ज्योति बा फुले की जयंती के अवसर महात्मा ज्योति बा फुले फूल माली समाज द्वारा महात्मा ज्योति बा फुले सर्कल नेहरू रोड भीलवाड़ा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।संस्थान के सचिव एडवोकेट राजकुमार माली ने बताया कि महात्मा की 194वीं जयंती आज पूरे जिले में मनाई जा रही है, इसी के तहत विभिन्न कार्यक्रम और पुष्पांजलि देकर फुले के अधूरे कार्य को पूर्ण करने का संकल्प दोहराया। सावित्री बाई व ज्योति बा फुले के द्वारा सामाजिक राजनीति और शिक्षा की जागृति के कारण ही आज देश मे बालिका शिक्षा की अलख जगी है। समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं एवं महिलाओं ने काफी संख्या में कार्यक्रम में भाग लिया एवं राजस्थान सरकार द्वारा महात्मा ज्योति बा फुले के नाम पर योजना चलाने की घोषणा बजट में की गई उसके लिए मुख्यमंत्री महोदय का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पूर्व पार्षद ऊंकार माली, पूर्व पार्षद नंद लाल माली, पार्षद मोहनी माली, पार्षद प्रतिनिधि दौलत माली, संस्था के अध्यक्ष बद्री लाल परेता, सोहन माली, डॉ. शंकर माली, प्रदेश सचिव दिनेश माली, एडवोकेट सुमित माली, सचिव छोटू माली, महिला जिलाध्यक्ष प्रतिभा माली, प्रेम देवी माली, भेरू माली, राजू माली, कैलाश माली, दुर्गालाल माली, पारू माली, संजना माली, प्रेम माली, विमला, पूनम माली, चन्द्रकला माली, सीमा माली सहित अनेक समाजबंधु उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।