सर्पदंश बच्चे को एंबुलेंस से पहुंचाया महात्मा गांधी हॉस्पिटल, बच्चा खतरे से बाहर

0
702

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा से 50 किलोमीटर दूर गांव छाजियों का खेड़ा तहसील मांडल से भंवर कुमावत द्वारा फोन पर सूचना मिली कि हमारे कर्मचारी के छोटे भाई अनिल भील पिता खुमान भील को घर से बाहर बने खेत में सर्पदंश हो चुका है इस पर वन्यजीव रक्षक कुलदीप सिंह राणावत सचिव वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर और टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हुए और वहां जाकर जिस बालक को सर्पदंश हुआ उसको एंबुलेंस में बिठाते हुए तुरंत ही भीलवाड़ा महात्मा गांधी हॉस्पिटल ले आए और वहां पर तुरंत उसका इलाज चालू करवाया गया इस पर परिजनों ने राहत की सांस ली परिवार निर्धन गरीब था इस पर एंबुलेंस की सुविधा हरी सेवा धाम के महंत श्री महामंडलेश्वर हसाराम जी द्वारा की गई और इलाज की व्यवस्था वन्य जीव रक्षक कुलदीप सिंह द्वारा की मदद की इस कार्य में सहयोग रिक्की राणावत और पूरी टीम मौजूद थी बालक अनिल
भील अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।