महाशिवरात्रि संघ ने स्टेशन अधीक्षक व स्वास्थय निरीक्षक का किया सम्मान

0
237

हनुमानगढ़। बीकानेर डिवीजन में जंक्शन रेलवे स्टेशन ने सर्वाेत्तम रेलवे स्टेशन का अवार्ड हासिल करने पर मंगलवार को स्टेशन अधीक्षक नागेन्द्र प्रताप सिंह व व स्वास्थ्य निरीक्षक नरेन्द्र कुमार मीणा का महाशिवरात्रि संघ हनुमानगढ़ द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत संघ के सदस्यों ने स्टेशन अधीक्षक नागेन्द्र प्रताप सिंह व व स्वास्थ्य निरीक्षक नरेन्द्र कुमार मीणा का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम को संबोधित करतें हुए संघ के सचिव प्रकाश तंवर ने कहा कि स्टेशन अधीक्षक नागेन्द्र प्रताप सिंह व स्वास्थ्य निरीक्षक नरेन्द्र कुमार मीणा के हनुमानगढ़ में नियुक्त होने के बाद रेल्वे स्टेशन की सुरत की बदल गई है। साथ ही स्टेशन के हर कार्य में नई उर्जा के संचार के साथ साथ पब्लिक सुविधा का खास ध्यान रखा जा रहा है। उन्होने कहा कि स्टेशन अधीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने बीकानेर मंडल द्वारा हर वर्ष मनाए जाने वाले रेल सप्ताह में  परिचालन, सफाई व्यवस्था, मेंटिनेंस, रिकॉर्ड मेंटेन, आदि मानकों पर खरा उतरते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। इस मौके पर संघ सचिव प्रकाश तंवर, राजु बाबा, कैलाश बेताब, रणजीत सैन, बाबूलाल वर्मा, अरविन्द टीपू, सुरजीत सन्नी, पीयूष, मनोज मोदी, भवानी शंकर व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।