तसवारिया बासां में 26 से शुरू होगा महाशिवरात्रि महोत्सव

0
270

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। तसवारिया बांसा चर्तुमुखी शिव मंदिर में शिवरात्रि महोत्सव 26 फरवरी से शुरू होगा।26 फरवरी को प्रातः 8 बजे से तीन दिवसीय अखण्ड रामधुनी के साथ महाशिवरात्रि का आगाज होगा। विशेष महोत्सव 28 फरवरी व 1 मार्च को मनाया जाएगा। मेला समिति के अध्यक्ष शंकरलाल बड़तेला ने बताया कि 28 फरवरी को रात्रि में सहस्त्रधारा अभिषेक, पूजन होगा। उसके बाद भजन संध्या होगी, जिसमें गायक कलाकार धनराज मीणा (बूंदी) एण्ड पार्टी भजनो की प्रस्तुति देंगे। इस मौके पर झाकियो का आयोजन भी किया जायेगा साथ ही बोलियो का कार्यक्रम भी रात्रि में होगा। 1 मार्च को प्रातः दुग्धाभिषेक किया जायेगा, भांग का भोग लगाया जायेगा। उसके बाद गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकलेगी।शोभायात्रा में भगवान शिव को नंदीरथ में विराजमान कर गांव की सुख-समृद्धि के लिए नगर भ्रमण करवाया जाएगा।शोभायात्रा शिव मंदिर से शुरू होकर तेजाजी चौक होते हुए जाटों का खेड़ा पहुंचेगी। इस दौरान जगह-जगह कलाकार अखाड़ा प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीण रथ की अगवानी करेंगे। नगर भम्रण कर शोभायात्रा गोधूलिक वेला मे वापस चतुर्मुखी शिव मंदिर पहुंचेगी, जहां भगवान भोलेनाथ के रथ की महाआरती होगी और उसके बाद प्रसाद वितरण होगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।