महाशिवरात्रि का त्योहार श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया

0
135

हनुमानगढ़। महाशिवरात्रि का त्योहार पूरे जिले में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। श्रीनीलकंठ महादेव सेवा समिति द्वारा जंक्शन देवभूमि स्थित श्री काशी विश्वनाथ महादेव मन्दिर में दिनभर जल व दूध से अभिषेक के साथ भगवान शंकर की पूजा-अर्चना की गई। रात में भजन-कीर्तन व महाआरती का आयोजन किया जायेगा। सुबह सुबह पूर्व उपसभापति नगीना बाई, श्रीनीलकंठ महादेव सेवा समिति के अध्यक्ष अश्वनी नारंग सहित समस्त सदस्यों ने आचार्य पारस शास्त्री व पंडित ओमप्रकाश शास्त्री के सानिध्य में विधिवत पूजा अर्चना कर शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा आदि चढ़ा कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर में दिन भर भजन कीर्तन होते रहे तथा भक्तों का तांता लगा रहा। सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे विशाल भंडारा लगाया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारा ग्रहण किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।