ब्रह्माकुमारी पाठशाला पर महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया

0
110

हनुमानगढ़। जंक्शन हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र ब्रह्माकुमारी पाठशाला पर महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया और ब्रह्मकुमारी आश्रम के सौजन्य से नगर के मुख्य मार्गों पर यात्रा निकाली गईं। यात्रा को मुख्य अतिथि पार्षद श्यामसुंदर महेश्वरी, बहन खुशबू ने शुभारंभ किया। यात्रा में जन-जन को परमात्मा शिव के अवतरण का संदेश दिया गया। ब्रह्माकुमारी पाठशाला संचालिका बहन खुशबू ने बताया की शिवलिंग पर जो तीन पत्ते चढ़ाए जाते हैं वह परमात्मा के मुख्य तीन गुणों अथवा कर्तव्यों को सिद्ध करते हैं। शिव त्रिमूर्ति, त्रिकालदर्शी, अथवा त्रिलोकनाथ है। त्रिमूर्ति का अर्थ यह है कि ज्योतिबिंदु परमात्मा शिव, ब्रह्मा, विष्णु, शंकर के रचयिता हैं तथा इनके द्वारा क्रमश: नई सतयुग की सृष्टि की स्थापना, पालना एवं कलयुगी की दुनिया का विनाश कराने वाले करावनहार स्वामी है।  इस मौके पर पूजा पारीक(शिक्षिका), जनकदुलारी शर्मा (पूर्व प्रधानाचार्य,मक्कासर), निर्मला शर्मा (शिक्षिका), राजकुमार भाई(एकाउंटेंट), भगवानदास भाई(व्यापारी),कमल भाई(चार्टर्ड अकाउंटेंट),अंजू बहन मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।