महासभा वृक्षारोपण कर मनाएगी विश्व आदिवासी दिवस

606

शाहपुरा-रास्ट्रीय मीणा महासभा की मीटिंग अलख झलख बगीची में महासभा के संरक्षक जगराम मीना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमे प्रतिभा सम्मान समारोह मनाने, आदिवासी दिवस मनाने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि चूंकि आदिवासी समुदाय जल, जंगल,जमीन से जुड़ा हुआ है साथ ही कोविड19 के कारण भीड़ एकत्रित नही की जा सकती व लॉक डाउन की पालना भी जरूरी है अतः निर्णय लिया गया है कि महाराजसर में उक्त दिवस को श्मशान घाट पर सघन वृक्षारोपण किया जाएगा इसके लिए पूरी तैयारियों को अंजाम दिया गया है साथ ही हर ब्लॉक पर ब्लॉक अध्यक्षो को भी अपने अपने ब्लॉक पर वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह का कार्यक्रम जारी किया जाएगा जानकारी देते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी भूपेंद्र सिंह मीना ने बताया कि इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ योगेन्द्र कुमार, मुख्यमहासचिव प्रताप सिंह, कोशाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र सिंह, प्रेम सिंह, नीरज कुमार, रामफल मीना सहित टीम के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।