महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, 12 की मौत कई घायल

पिछले तीन महीनों में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर यह दूसरा बड़ा सड़क हादसा है। जुलाई महीने में नागपुर से पुणे जा रही बस खंभे से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ गई और फिर पलट गई थी

0
241

महाराष्ट्र (maharashtra road accident) के छत्रपति संभाजीनगर में समृद्धि एक्सप्रेस वे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। यहां मिनी बस और कंटेनर की जोरदार टक्कर हो गई। 23 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, मरने वालों में 5 पुरुष, 6 महिलाएं और एक नाबालिग लड़की शामिल है। वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

दुर्घटना में घायल हुए लोगों के नाम जारी किए गए हैं। घायलों के नाम हैं- दागू सुखदेव म्हस्के, गौतम भास्कर, कार्तिक, शांताबाई नामदेव मस्के, दुर्गा, धनश्री लखन सोलासे, लखन शंकर सोलासे, (33) सोनाली अप्पासाहेब त्रिभुवन, श्रीहरि दीपक केकणे, सम्राट दीपक केकणे, संदेश संदीप असवले, अनिल साबले, प्रकाश हरि गांगुर्डे, तन्मय लक्ष्मण कांबले, संदीप रघुनाथ असवले, युवराज विलास साबले, गिरजेश्वरी संदीप असवले, पूजा संदीप असवले, वैशाली संदीप असवले, ज्योति दीपक केकड़े।

ये भी पढ़ें: BiggBoss17: बिग बॉस के घर में इस बार होंगे नए ट्विस्ट, कंटेस्टेंट रख सकेंगे फोन? सामने आई VIDEO

जानकारी के मुताबिक, हादसा मुंबई से लगभग 350 किलोमीटर दूर स्थित एक्सप्रेसवे के वैजापुर इलाके में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात 12:30 बजे हुआ। बस ड्राइवर का कंट्रोल खो जाने की वजह से बस ने रास्ते में खड़े कंटेनर में टक्कर मार दी। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, बस में 35 लोग सवार थे। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: INDvsPAK: गेंद पर फूंका Hardik Pandya ने ऐसा मंत्र हो गया पाक खिलाड़ी का काम तमाम, देखें VIDEO

अन्य भारत की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पिछले तीन महीनों में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर यह दूसरा बड़ा सड़क हादसा है। जुलाई महीने में नागपुर से पुणे जा रही बस खंभे से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ गई और फिर पलट गई थी, जिससे उसमें आग लग गई। बस में सवार 33 लोगों में से 25 की जलने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल थे। पुलिस के मुताबिक, टायर फटने के बाद हादसा हुआ था और बस में आग लग गई थी। जिसके बाद बस के डीजल टैंक ने आग पकड़ ली और वो फैल गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।