महाराणा प्रताप आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत

0
327
– सर्व समाज ने नगरपरिषद से की महाराणा प्रताप चौक निर्माण की मांग
हनुमानगढ़। जंक्शन करणी धर्मशाला में सर्व समाज की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी समाज व समुदायों के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता भूप सिंह राठौड़ ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नारायण सिंह ,एडवोकेट प्रताप सिंह शेखावत, अशीष पारीक थे। बैठक में विशेष चर्चा का विषय महाराणा प्रताप चौक का निर्माण करवाना रहा।  बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष भीम सिंह राठौड़ ने कहा कि देश के प्रत्येक व्यक्ति में महाराणा प्रताप के प्रति आस्था है और विश्वास है उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने हमारे हिंदुस्तान के लिए अनेकों बलिदान दिए और महाराणा प्रताप हम सब के लिए प्रेरणादायक है। आज के युवा महाराणा प्रताप के बलिदानों को याद रखें एवं उनके दिखाए मार्ग दर्शन पर चलें यह हमारा मुख्य ध्येय होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी महान शख्सियत के नाम पर शहर में एक चौक का निर्माण करवाया जाना चाहिए जिस संबंध में सभी समाज के लोग नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल एवं निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रणवा से मिले और उक्त चौक के निर्माण की मांग की। इस मौके पर जुल्फिकार अली ,राहुल मिश्रा, सत्या सिंह ,चंदन सिंह, कादरी भाई ,जुगल किशोर ढाका, सोनू सिंह शेखावत, बजरंग सिंह शेखावत, धन सिंह राठौड़, भूप सिंह राठौड़, महावीर सिंह राठौड़, गंगा सिंह भाटी ,सूर्यदेव सिंह, विक्रम सिंह शेखावत, विशाल सिंह राठौड़, अनूप सिंह, रणछोड़ सिंह ,किशोर सिंह, बहादुर सिंह, अमर सिंह, धर्म सिंह ,बलजिंदर सिंह शेखावत, भजन सिंह शेखावत ,आनंद सिंह ,शिव सिंह, दीपक सिंह शेखावत ,गिरधर सिंह, मनोज कुमार सिंह, एडवोकेट विजय सिंह चौहान सहित अनेक को सर्व समाज के लोग मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।