किसानों का महापड़ाव जिला कलैक्ट्रैट के समक्ष जारी

0
96

हनुमानगढ़। किसानों का महापड़ाव जिला कलैक्ट्रैट के समक्ष सोमवार को ग्यारहवे दिन जारी रहा। किसानों के धरने को सोमवार को लोकसभा सांसद कुलदीप इन्दौरा ने अपना सर्मथन दिया। किसानों ने राज्य व केन्द्र सरकार के विरूद्ध नारेबाजी कर विरोध दर्ज करवाया। किसान नेता रेशम सिंह माणुका ने  वर्तमान स्थिति से अवगत करवाते हुए कहा कि किसान एक सुर में सभी फसलों पर एमएसपी खरीद की मांग कर रहे है, जो कागजों में सरकार कर रही है, परन्तु किसान एमएसपी खरीद धरातल पर करवाना की मांग कर रहा है, जिसमें भी सरकार व प्रशासन को आपत्ती है, जिसका विरोध किसान कर रहे है। उन्होने कहा कि मंगलवार को किसानों की सरकार के साथ वार्ता है अगर सरकार किसानों की बात को नही मानती है तो किसान आन्दोलन उग्र करेगे। सांसद कुलदीप इन्दौरा ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की हठधर्मिता से पूरा देश वाकिफ है। किसानों के हर संघर्ष में मै किसानों के साथ हू और संसद में भी किसानों के उक्त मुद्दे को मजबूती से उठाने का काम किया जायेगा। इस मौके पर सुभाष गोदारा,रविन्द्र सिंह सरपंच, रायसाहब मल्लड़खेड़ा, लखवीर सिंह सरपंच, हरप्रीत सिंह चनदडा, बलविंदर सिंह हरप्रीत ढिल्लो, राजवीर सिंह सिद्धू, कर्मजीत सिंह, अनिल भाम्भू,  सहित अन्य किसान मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।