शिवपुरी में महंत शंकर दास महाराज का देवलोक गमन

0
198

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड क्षेत्र के पंचायत क्षेत्र में शिवपुरी गांव में शिव मंदिर के महंत श्री शंकर दास महाराज का अल सुबह हृदय गति रुकने से देवलोक गमन हो गया जानकारी के अनुसार शिवपुरी बलांड गांव के शिव मंदिर के महंत श्री शंकर दास जी महाराज अकस्मात देवलोक गमन होने से उपखंड क्षेत्र में शोक की लहर छा गई और अंतिम दर्शनों के लिए शिष्यों , श्रद्धालुओं, भक्तों का आकर महन्त के अंतिम दर्शन कर पुष्पमाला नारियल और वस्त्र से अंतिम प्रणाम करके विधिवत दिवंगत महंत का कि अंतिम बैकुंठ धाम यात्रा के लिए विमान सुसज्जित किया एवं फूल गुलाल नारियल पैसे फुलिया आदि मार्ग में उड़ाते हुए गाजे बाजे के साथ हरि कीर्तन करते हुए सैकड़ों ग्राम वासियों ने नम आंखों से महंत की अंतिम यात्रा की विदाई दी एवं ग्रामीणों द्वारा चुने हुए विशेष जगह श्मशान स्थल में नारियल एवं चंदन की लकड़ियों से विधिवत अंतिम अग्नि संस्कार किया गया इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह राणावत एवं भीलवाड़ा पंचमुखी दरबार के महन्त लक्ष्मण दास जी महाराज शाहपुरा खान्या के बालाजी के महंत रामदास जी महाराज एवं महंत राम किशोर जी महाराज और संत मंडली एवं ग्रामवासी मौजूद रहे। गौरतलब है कि पंचमुखी के विख्यात महंत श्री लक्ष्मण दास जी के बड़े भाई भ्राता दिवंगत शंकर दास जी महाराज है और उन्होंने अपने भाई को संत मंडली के साथ मुखाग्नि प्रदान की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं]