संत निर्मल राम महाराज के प्रवचन से महका काशीपुरा,101 गांव की प्रभातफेरियों में भक्तों की उमड़ी भिड़।

242

संवाददाता भीलवाड़ा। क्षेत्र के डोहरिया पंचायत के काशीपुरा ग्रामवासियों द्वारा 101 प्रभातफेरियों का आयोजन हुआ।राम नाम के जयकारों से गूंज उठी डोहरिया पंचायत तथा कार्यक्रम में संत निर्मल राम महाराज पहुंचे जहा प्रवचन के दौरान महाराज ने गुरु महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन में गुरु ज्ञान एक ज्योति की तरह होता है जिसकी आंच से उसके अंदर ज्ञान का दीपक रोशन होता है। सत्संग के दौरान विशाल भंडारा भी हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।काशीपुरा में धूम धाम से ढोल नगाड़ों व जयकारों के साथ भव्य रामधुनी का आयोजन किया गया।महाराज ने युवा पीढ़ी को सतर्क करते हुए कहा कि भटकाव के मार्ग पर अग्रसर आज की युवा पीढ़ी को अच्छे संस्कारों की जरूरत है। मनुष्य के जीवन में गुरु का ज्ञान एक ज्योति की तरह होता है जिसकी आंच से उनके अंदर ज्ञान का दीपक रोशन होता है। गुरु ही है जो अबोध के अंदर ज्ञान की लौ रोशन करता है और उसे जीवन का महत्व समझाता है तथा गुरु ही अपने शिष्य का मार्गदर्शन करते हुए उसे समाज में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।महाराज के प्रवचन के साथ भजन कीर्तन व रामचरित मानस की चौपाइयों से जीवन की सार्थकता को लोगो को बताया।महाराज ने कहा कि सुख-दु:ख जीवन में आते-जाते रहते हैं, मानव को प्रभु के नाम का जाप करते रहना चाहिए, इसी के द्वारा मोक्ष पा सकता है। उन्होंने कहा कि जिस सुख को हम ढूंढ रहे हैं वह हमारे भीतर ही है जिसने अपने मन को अपने कब्जे में कर लिया है वह भव सागर को पार कर सकता है। उन्होंने बताया कि आज का मानव मोह माया में फंसकर स्वार्थी होता जा रहा है।कार्यक्रम में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।सत्संग के अंत में भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।