शनि अमावस्या पर तेलाभिषेक के पश्चातमहा आरती

0
191

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा क्षेत्र के ढिकोला पंचायत के सोनियाणी डूंगरी पर शनि अमावस्या को भक्तो और श्रद्धालुओं ने धार्मिक भावना के साथ मनायी जानकारी के अनुसार महंत जानकी दास त्यागी ने बताया कि शनि अमावस्या पर सोनियाणा डूंगरी पर स्थित विष्णुपुरी नवग्रह शनि धाम पर स्थित लव-कुश धाम पंचमुखी हनुमान दरबार में श्रद्धालु और भक्तों ने विधिवत मंत्रोचार के साथ शनि महाराज की मूर्ति पर तेलाभिषेक किया और हवन की वेदी पर आहूत या लगाना के पश्चात दान पुण्य करके गरीबों को भोजन कराया और काले कंबल का दान किया एवं शाम को महा आरती के पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।