सुलभ शौचालय का इस्तेमाल करने के बाद चेक से अदा किए 5 रुपए, FB पर फोटो Viral

0
2166

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 के नोट पर बैन लगाने के बाद एक तरफ जनता कतार में है तो कुछ लोग इस समस्या से निपटने के लिए डेबिट कार्ड, ऑनलाइन ट्रांसफर, चेक और पेटीएम की मदद से अपनी जरूरतें पूरी कर रहे हैं।  इसी बीच एक हैरान कर देने वाली खबर आयी है। दरअसल, एक शख्स ने सुलभ शौचालय का इस्तेमाल करने के बाद 5 रुपए का शुल्क का भुगतान चेक के जरिए किया है।

फेसबुक पर ‘Brm Muralidharan’ नाम के यूज़र ने सुलभ शौचालय इस्तेमाल करने के लिए 5 रुपए के शुल्क का भुगतान चेक से करने वाला फोटो डाला है। जिसके बाद इसे सोशल मीडिया में लोगों के बीच हाथों हाथ लिया जा रहा है। यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। चेक एचडीएफसी बैंक का है जो 30 नवंबर की तारीख़ पर तैयार किया गया है। 5 रुपये के इस चेक क सार्वजनिक टॉयलेट के नाम जारी किया गया है। हालांकि, इस चेक भुगतान की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं और यह पता नहीं चल सका है कि यह असली है या नकली।