Mandsaur Car Accident: MP के मंदसौर में वैन कुएं में गिरी,12 की मौत, देखें VIDEO

92

मध्य प्रदेश के मंदसौर (mandsaur car accident) से एक बड़ी खबर सामने आई है। एमपी के मंदसौर में ईको वैन बाइक से टकराकर कुएं में गिर गई। हादसे में मृतकों की संख्या 10 से बढ़कर 12 हो गई है। हादसा जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में बूढ़ा-टकरावत फंटे में रविवार दोपहर करीब सवा एक बजे हुआ। वैन में 14 लोग सवार थे, जो उज्जैन जिले के उन्हेल से नीमच जिले के मनासा क्षेत्र के आंतरी माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे।

डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने बताया कि इस हादसे में कुल 16 लोग शामिल थे, जिनमें दो बच्चे भी थे। पहले बच्चों को निकालकर अस्पताल भेजा गया। गाड़ी बड़ी मुश्किल से बाहर लाई गई है। कुएं में जहरीली गैस के कारण, बचाने गए मनोहर सिंह की भी मौत हुई है। उन्होंने 2-3 लोगों को बाहर निकाला था। मुझे जैसे ही घटना के बारे में पता चला, मैं सीधा यहीं आ गया। जिले के सारे अधिकारी भी यहीं हैं।

शवों को कुएं से निकालने के लिए SDERF की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम रस्सियों के सहारे कुएं में उतरी और लोगों को बचाने गए मनोहर सिंह की लाश को निकाला। वहीं, क्रेन की मदद से वैन भी निकाली जा चुकी है। कुएं में 8 से 10 फीट पानी बचा है जिसे मोटर के जरिए निकाला जा रहा है।

हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें

कुआं खाली होने के बाद ही कंफर्म हो पाएगा कि अब कोई लाश कुएं में है या नहीं। घायलों में शामिल 3 साल की बच्ची समेत चार लोगों को रेस्क्यू करके मंदसौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाइक सवार की पहचान आबाखेड़ी निवासी गोबर सिंह के तौर पर हुई है।

मृत 10 लोगों के सामने आए नाम

  1. मनोहर सिंह (बचाव के दौरान अपनी जान गंवाई)
  2. गोबर सिंह (मोटरसाइकिल सवार)

इको वाहन सवार –

  1. कन्हैयालाल
  2. नागू सिंह
  3. पवन
  4. धर्मेंद्र सिंह
  5. आशा बाई
  6. मधु बाई
  7. मांगू बाई
  8. राम कुंवर

देखें VIDEO

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।