Harda blast news: मध्यप्रदेश के हरदा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। इससे आसपास के 60 से ज्यादा घरों में आग लग गई। फैक्ट्री में लगातार धमाके हो रहे हैं। फैक्ट्री मगरधा रोड पर बैरागढ़ गांव में है। फैक्ट्री में मंगलवार सुबह इतना तेज धमाका हुआ कि पूरा शहर दहल उठा है।
हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल हैं। पीएमओ की तरफ से बताया गया है कि घटना में मारे गए लोगों के परिजन को प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड से 2 लाख रुपए दिए जाएंगे। घायलों को 50 हजार रुपए की मदद दी जाएगी।
हरदा से भोपाल के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है। पटाखा फैक्टरी के घायलों को इसी कॉरिडोर से भोपाल के हमीदिया अस्पताल और एम्स भोपाल लाया जाएगा। हरदा सहित आसपास के जिलों से करीब 114 एंबुलेंस को रवाना किया गया है।
क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल है। फैक्ट्री से उठती आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से देखा जा सकता है। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया है। 25 से अधिक घायलों को हरदा जिला अस्पताल ले जाया गया है। प्रशासन ने 100 से ज्यादा घर खाली करवा दिए हैं।
मरने वालों का अभी आंकड़ा जारी नहीं हुआ है। बताया गया कि फैक्ट्री के आसपास के घरों में अवैध रूप से बारूद रखा हुआ था। धमाके काफी तेज थे, जिनके चलते राहगीरों की मौत हो गई। शव क्षत-विक्षत होने की चर्चा है। कई लाशें टुकड़ों में बंट गईं। हालांकि, इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हैं। कलेक्टर ऋषि गर्ग, एसपी संजीव कुमार कंचन समेत पूरा प्रशासन मौके पर मौजूद।
#WATCH | Madhya Pradesh: People injured in the massive fire that broke out in a firecracker factory in Harda, are being shifted to a hospital for treatment. Fire tenders have reached the spot, several people are feared trapped. pic.twitter.com/rwEzdIUUJX
— ANI (@ANI) February 6, 2024
My Condolences to the family 😰🙏🙏
Massive explosion broke out at Fire cracker factory Harda Madhya Pradesh, 5 pple De@d and 15 others !njured. #SupremeCourt #Blast Prime Minister #groww #NoraFatehi #YesBank #PayTMCrisis #ONGC #JIOFIN #India_Energy_Week #StockMarketindia pic.twitter.com/DpzHAnAA3U— lydiaapynz✡♏☮⚕☦✝ (@ludiaapynz) February 6, 2024