मंदसौर का निर्भया कांड: MLA ने बच्ची के माता-पिता से कहा- सांसद जी आए हैं धन्यवाद करो..

0
723

मध्यप्रदेश: मंदसौर में निर्भया कांड जैसी सामूहिक ज्यादती का शिकार हुई सात साल की मासूम बच्ची की हालत स्थिर बनी हुई है। मंगलवार शाम स्कूल की छुट्टी के बाद 7 साल की एक बच्ची को अगवा कर उससे दुष्कर्म किया गया। उससे इतनी हैवानियत की गई कि डॉक्टर भी कांप गए।

मिली जानकारी के अनुसार, आंतों को काटकर बाहर एक रास्ता बनाकर प्राइवेट पार्ट्स को रिपेयर किया गया। नाक पर जख्म इतने गहरे कि ट्यूब लगानी पड़ी और मुंह के घावों को ढंकने के लिए ल्यूकोप्लास्टी की गई। बच्ची इस वक्त इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती बच्ची डॉक्टर या नर्स के स्पर्श करते ही सहम जाती है। घबरा जाती है। कभी कहती- मां मुझे बचा लो तो कभी कहती- मुझे मार डालो।

वह हरपल मां से ही लिपटी रहती है। उसका इलाज कर रहे डॉ. ब्रजेश लाहोटी ने बताया कि ऑपरेशन कर उसके क्षतिग्रस्त अंगों को रिपेयर किया है। घाव भरने में दो हफ्ते लगेंगे। इस बीच, शुक्रवार को पुलिस ने ज्यादती करने वाले दूसरे आरोपी आसिफ को भी गिरफ्तार कर लिया। उसने कबूल किया कि बच्ची को स्कूल गेट पर अकेला देख इरफान और उसकी नीयत खराब हुई थी, जिसके बाद उन्होंने वारदात को अंजाम दिया।

लड्‌डू का लालच देकर बच्ची को साथ ले गए
पुलिस को दूसरे आरोपी आसिफ ने बताया कि बीते मंगलवार को इरफान के साथ वो सरस्वती शिशु मंदिर के गेट के सामने खड़ा था। बच्ची को देखकर उनकी नीयत बदली। फिर इरफान बच्ची को लड्डू का लालच देकर अपने साथ ले गया। आसिफ उसके पीछे-पीछे एक निश्चित दूरी बनाकर चलता रहा। बाद में लक्ष्मण दरवाजा के पीछे दोनों ने बच्ची के साथ दरिंदगी की और उसे मरने के लिए झाड़ियों में फेंक दिया।
irfanहाईकोर्ट में याचिका, एम्स में हो इलाज
इधर शुक्रवार को हाई कोर्ट की इंदौर बेंच में दायर जनहित याचिका में मांग की गई है कि बच्ची का इलाज नई दिल्ली स्थित एम्स में सरकारी खर्च पर कराया जाए। आनंद ट्रस्ट की ओर से सत्यपाल आनंद द्वारा दायर याचिका में राज्य सरकार को जवाबदार मानते हुए उसे बर्खास्त करने की भी मांग की गई है। याचिका में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पक्षकार (रिस्पांडेंट) बनाया गया है।

aasifबच्ची की हालत अभी भी गंभीर, डॉक्टर बोले- घाव भरने में दो हफ्ते लग जाएंगे
मंदसौर के भाजपा सांसद सुधीर गुप्ता अस्पताल में बच्ची का हाल जानने पहुंचे। यहां भाजपा विधायक सुदर्शन गुप्ता ने बच्ची के माता-पिता से कहा- सांसद जी आपसे मिलने आए हैं, इनका धन्यवाद करो। वहीं कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया ने कहा कि भाजपा इस कांड को सांप्रदायिक रंग दे रही है।

सीसीटीवी कैमरा बंद था : बच्ची सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ती है। दुष्कर्मी उसे स्कूल गेट से ही बहलाकर अपने साथ ले गया था। स्कूल गेट को कवर करने के लिए परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगा है लेकिन घटना के दौरान वह बंद था। घटना के समय सुरक्षा गार्ड भी पार्क में चला गया था।

प्रधानाचार्य ने बताया था कि कर्मचारी ने सफाई के दौरान लाइट बंद करते वक्त कैमरे का स्विच भी बंद कर दिया। कई लोगों ने कहा स्कूल की यह थ्योरी गले उतरने लायक बिल्कुल नहीं है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के कुछ पैरेंट्स ने तो यहां तक कहा कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण दुष्कर्मी मंसूबों में कामयाब हो गया। गेट पर कैमरा बंद और चौकीदार अपने में मगन रहे ऐसा कैसे हो सकता है। इस लापरवाही के पीछे क्या कोई षड्यंत्र भी हो सकता है?

ये भी पढ़े:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं