सुसाइड नोट: मेरे घर आकर पीएम करें मन की बात, तभी साबित होगा ‘हर हर मोदी, घर-घर मोदी’

0
779

मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक युवक ने ट्रेन के आगे आकर खुदकुशी कर ली। युवक ने मौत से पहले पीएम मोदी के नाम एक सुसाइड नोट लिखा है। जिसमें लिखा है कि मेरे मरने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे घर आकर मन की बात करें तो शांति मिलेगी जैसी बातें लिखी हुई हैं। वहीं, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी का भी जिक्र सुसाइड नोट में है।

न्यूज18 की खबर के अनुसार, टीकमगढ़ जिले में रहने वाला दुष्यंत नाम का युवक काफी देर तक दतिया रेलवे स्टेशन पर टहलने के बाद ट्रेन के आते ही पटरी पर जाकर लेट गया। तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस को युवक के सामान से एक सुसाइड नोट मिला है। इस सुसाइड नोट से आत्महत्या करने की वजह का खुलासा नहीं हो रहा है। सुसाइड नोट को देख पुलिस को अंदेशा है कि मृतक की मानसिक हालत ठीक नहीं थी।

सुसाइड नोट के चुनिंदा अंश

मैं आज आत्महत्या कर रहा हूं, जो हिंदू रीति-रिवाजों में महापाप है। लेकिन जीवन में कुछ फैसले होते हैं, जिन्हें व्यक्ति को नहीं व्यक्ति की मजबूरियों को लेना पड़ता है। मैं चाहता हूं कि हमारी मृत्यु के पश्चात भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हमारे घर आकर धन की बात न कर मन की बात करेंगे तो हमारी आत्मा को शांति मिलेगी। मोदी जी हमारे घर आए तभी साबित होगा ‘हर हर मोदी, घर-घर मोदी।’ मोदी जी मुझे पता है कि आप अभी चुनाव प्रचार में व्यस्त है। लेकिन आप हमारे घर आए तो बड़ी उपलब्धि होगी। अगर कांग्रेस वापसी करना चाहती है तो प्रियंका गांधी को कमान संभालने दो क्योंकि प्रियंका में इंदिरा गांधी छवि दिखती हैं।

इसके अलावा रामराजा सरकार मंदिर, गांव के लिए 12 घंटे बिजली तथा पक्की सड़कें, सांसद द्वारा गांव गोद लिए जाने सहित देश के नक्शे पर गांव की पहचान बनाने का जिक्र सुसाइड नोट में है।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं)