PM मोदी ने दिया कांग्रेस परिवार को खुला चैलेंज, अब आगे क्या करेंगे राहुल गांधी?

0
409

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के चुनावी अभियान को रफ्तार देते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि 4 पीढ़ियों तक राज करने वालों को खुद हिसाब देना चाहिए, लेकिन 4 साल वालों से जवाब मांग रहे हैं। इंदिरा गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था कि गरीबों की बैंकों तक पहुंच होनी चाहिए, लेकिन गरीब लोग पहुंच नहीं पाए। आज हमने यह स्थिति खड़ी की कि गरीब लोग बैंक तक पहुंच पाए।

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, ‘कांग्रेस के नेता जा-जाकर भड़का रहे हैं कि शिवराज जी ने ये नहीं किया, शिवराज जी ने वो नहीं किया। इनसे एक सवाल पूछा जाना चाहिए कि नहीं?. तो कांग्रेस वाले जब आएं तो पूछना कि 55 साल आपने सरकार चलाई थी, क्या आप सड़क बना कर गए थे और शिवराज जी ने आकर उखाड़ फेंकी हैं?। ये सड़क-स्कूल क्या आप 55 साल में बनाकर गए थे जो शिवराज जी ने आकर तोड़ दिए। तो जो काम उन्होंने नहीं किया, हमें पूछ रहे हैं क्यों नहीं हुआ।’

पीएम मोदी ने राहुल पर वार करते हुए कहा कि आपकी दादी मां ने कहा था कि आपकी दादी मां ने गरीबी हटाने के लिए कहा था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसे झूठे वादे करने वाले लोगों पर आप भरोसा करेंगे क्या? पीएम ने कहा कि इंदिरा ने कहा था गरीबी हटाने के लिए मेरी सरकार बनाओ। उस बात को आज 40 साल हो गए हैं। क्या देश से गरीबी हटी है? उन्होंने वादाखिलाफी की या नहीं? ऐसे झूठे वाले करने वालों पर भरोसा नहीं करना चाहिए। हमारे काम पर विश्वास कर वोट दीजिए

विपक्ष रोता है चाय वाला कैसे बना देश का पीएम-
पीएम मोदी ने कहा कि वेउल्टा हिसाब हमसे मांग रहे हैं। पहले 4 पीढ़ी का हिसाब दो, मैं तो 4 साल का जवाब हर वक्त देता फिरता हूं। उन्हें कुछ बातें चुभती हैं, चेहरा लाल-पीला हो जाता है। उन्हें लगता है कि भारत 4 पीढ़ी हमारे हाथ रहा और अब यह गले नहीं उतरता। वे 440 से 44 हो गए, लेकिन अब भी आंसू बहाते रहते हैं कि चायवाला बैठ गया, कैसे बैठ गया? उन्हें यह यकीन ही नहीं होता कि जो विरासत हमें अंग्रेजों ने दी थी, उस पर चायवाला कैसे बैठ गया। जब तक आप भारत के लोकतंत्र को नहीं समझेंगे, तब तक चायवाले को गालियां ही देंगे।

देखें वीडियो:

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं