शौचालय बनाने के लिये आमजन को किया जागरूक

597

हनुमानगढ़। डबली कस्बा की राजकीय विद्यालय अध्यापिका मंजू गुप्ता द्वारा चलाये गये जागरूक अभियान में महावारी दिवस व पर्यावरण दिवस के साथ टॉयलेट बनाने की कवायद भी काफी लंबे समय से कर रही हैं। इस कार्यक्रम के दौरान मंजु गुप्ता व उनकी टीम ने गांव के घर घर जाकर खुले में शौच से फैलने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक किया साथ ही शौचालय बनाने के लिये भी आमजन को जागरूक किया। उन्होने कहा कि सरकारे निरन्तर शौचलय बनाने की कवायद में जुटी है और उनके सहयोग के लिये घर घर जाकर खुले में शौच की हानियों के बारे में आमजन को जागरूक करने का जिम्मा लिया गया है। ग्राम पंचायत ने मंजु गुप्ता के उक्त अभियान की सराहना करते हुए कहा कि शौचालय बनवाने के लिए आमजन को जागरूक करना बहुत ही प्रशंसनीय है। उन्होने उक्त अभियान के लिये मंजू गुप्ता का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।