मां वैष्णों की सचेतन झांकी एवं पूजा अर्चना से की गई

0
85

हनुमानगढ़। टाऊन के नगर परिषद रामलीला रंगमंच पर श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला के पांचवे दिन की शुरुआत मां वैष्णों की सचेतन झांकी एवं पूजा अर्चना से की गई । तत्पश्चात सीता व तीनो बहनों का कन्यादान किया गया, कन्यादान भंवर जिन्दल टिब्बीवाला परिवार के सदस्यों ने सपरिवार किया । टिब्बीवाला परिवार द्वारा कन्यादान की सभी रस्मे अदा की। कन्यादान से पूर्व श्रीराम जी व चारो भाइयो की बारात रामलीला रंगमंच से निकली गई जो बाजार के मुख्य मार्ग से होती हुई नई धान मंडी बाल कृष्ण खदरीया की दुकान पर पहुची । चारो भाईयो की बारात रथों पर सवार होकर बैंड बाजो, ढोल नगाड़ों से नाचते गाते पहुची ।

समिति सचिव दिनेश तलवाड़ीया ने बताया पंडित विजयानंद शास्त्री के सानिध्य में विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ श्रीराम की बारात का स्वागत बालकृष्ण खदरीया व उनके परिवार द्वारा पुष्पवर्षा कर जोरदार तरीके से किया गया। बारात के पहुचने के बाद रामजी व भाइयो का तिलक लगाकर आरती की गई । रात्रि को बारात वापिस रंगमंच पर पहुचने पर कन्यादान की रस्म अदा की गई , सभी की मिलनी हुई, यथासंभव उपहार भेट किये गये, उसके बाद विदाई की बेला का मार्मिक दृश्य देखकर उपस्थित दर्शको की भी आँखे नम हो गई ।

उन्होंने बताया श्री रामलीला में सभी पात्र मर्यादा में लरहकर श्रद्धा भाव से रामलीला खेलते है । इसी लिए हनुमानगढ़ की रामलीला बीकानेर संभाग की पहली रामलीला है । इस रामलीला में  पुराने व मंझे हुए  कलाकरो द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि पिछले 62 वर्षाे से श्रीरामलीला समिति द्वारा श्रीरामलीला रंगमंच पर श्रीरामलीला का मंचन किया जा रहा है।  रामलीला का निर्देशक प्रेमरतन पारीक, उपनिदेशक अशोक मिढ़ा के द्वारा किया जा रहा है । समिति अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल ने बताया इस वर्ष भी एक चॉदी के सिक्के से प्रतिदिन देवी-देवताओ कि झांकी का तिलक सिक्के से किया जा रहा है जो लगातार 15 दिनो तक सभी देवी देवताओं के होगा और वही सिक्का लॉटरी के द्वारा 25 अक्टूबर 2023 को रात्रि के 11,.15 बजे श्री रामजी के हाथों से निकाला जायेगा और जिसके भाग्य में सिक्का आयेगा भगवान श्रीराम उसे यह सिक्के अपने हाथों से देगे ।

आज  रामलीला में क्लॉथ मर्चेन्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष  कमल खदरीया, सचिव संदीप ग्रोवर, कोषाध्यक्ष भारत भूषण नंदवानी, खेमचंद, शेरू, संजय जुनेजा, मोनु जुनेजा, पवन अग्रवाल, गोविन्द सुमराणी को समिति अध्यंक्ष अर्चित अग्रवाल,संरक्षक बालकृष्ण गोल्याण,चाँद रत्न खदरिया, सचिव दिनेश तलवाड़ीया, सज्जन ढीगवांल संमिति उपाध्यक्ष,कोषाध्यक्ष सतीश गर्ग,सुन्दर बंसल स्टेज व्यवस्था प्रभारी,तिलक सुधाकर वरिष्ठ कलाकर, सुरेन्द्र तलवाड़ीया,दिनेश मालपानी,बाल कृष्ण खदरिया,दीनदयाल टिब्बीवाला,  व अन्य समिति सदस्यो द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । मंच का संचालन प्रह्लाद गुप्ता द्वारा बहुत ही सुंदर किया गया । श्री सनातन धर्म महावीर दल के स्वयंसेवकों द्वारा शांति व्यवस्था बनाई रखी ।

ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।