कलश यात्रा के साथ मां सरस्वती पूजा महोत्सव शुरू

0
403
हनुमानगढ़। बसंत पंचमी उपलक्ष्य में श्री अन्नपूर्णा आध्यात्मिक सेवा समिति और जय हनुमान मंदिर सेवा समिति द्वारा आयोजित किए जा रहे मां सरस्वती पूजा महोत्सव का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। आईटीआई कॉलोनी स्थित जय हनुमान मंदिर से कलश यात्रा को डीएसपी (जेलर) सुरेश मीणा, एडवोकेट शंकरलाल सोनी, एडवोकेट अलंकार सिंह, एडवोकेट नितिन छाबड़ा, एडवोकेट चन्द्रकैलाश स्वामी, पत्रकार प्रदीपपाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कलश यात्रा में काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुए। सिर पर कलश थामे महिलाएं मंदिर से रवाना होकर मुख्य मार्ग से होते हुए शिव कुटिया पहुंची। शिव कुटिया से कलशों में जल भरकर वापिस कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। इस दौरान विशाल कुमार, दिनेश पंडित, अनिल गुप्ता, मुकेश गुप्ता, अक्षयलाल सोनी, दयाराम वर्मा, केशवपाल, प्रदीप कड़वा, रामसिंह सिद्धू, सतीश शर्मा, राजा, दीपक पाल, दीपक कुमार, कृष्ण कुमार, सन्नी, सुभाष, निखिल, राहुल, अजय, सूरज, विक्की, रामायण कुमार, प्रवीण गोयल, गुरप्रीत आदि मौजूद थे।
संस्था सचिव प्रदीप पाल ने बताया कि कल 29 जनवरी को प्रात: 8.15 बजे मां सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी तथा रात्रि को मां सरस्वती का विशाल जागरण होगा। जागरण में हनुमानगढ़ के अमरकांत मिश्रा, कु. सोनिया, संगरिया के अमित गोस्वामी मां के अमृत भजनों की वर्षा करेंगे तथा मनीष सांवरिया ग्रुप पीलीबंगा द्वारा आकर्षक झाकियां दिखाई जाएगी। जागरण में मां सरस्वती का भव्य दरबार सजाया जायेगा। 30 जनवरी को प्रात: 8.15 बजे हवन यज्ञ होगा तथा इसके बाद कन्या पूजन कर 11 बजे शोभायात्रा के साथ खुंजा नहर पर मां की प्रतिमा का विसर्जन होगा। विशाल जागरण के दौरान खाटू श्याम सेवा मण्डल द्वारा सेवाएं दी जाएगी।
मां सरस्वती की प्रतिमा का हुआ निर्माण :
जंक्शन आईटीआई कॉलोनी में मां सरस्वती पूजा महोत्सव के लिए मूर्ति पूजा निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका हैं। मां की प्रतिमा निर्माण कार्य में जुटे कलाकार जयकिशन बताते हैं कि मां सरस्वती की प्रतिमा बनाने का कार्य दो-तीन माह पूर्व हम लोग शुरू कर देते हैं। प्रतिमाओं में रंग भरने का कार्य गत दिनों शुरू किया गया जो कि पूर्ण हो गया हैं। कई प्रतिमाएं बनाई गयी हैं। इस कार्य में हम लोग दिन-रात लगे हुए थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..