हनुमानगढ़। जंक्शन नई धान मण्डी स्थित श्रीनव दुर्गा मन्दिर धर्मशाला में मां चिन्तपूर्णी सेवा समिति द्वारा महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शिव जागरण कराया गया। जागरण की शुरूवात मुख्य यजमान सुरेंद्र कुमार बलाडिया व कमेटी संरक्षक अमरनाथ सिंगला द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर की गई। इस दौरान क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व आपदा की स्थिति से जिले के समस्त लोगों को बाहर निकालने की कामना भोलेबाबा से की गई। इस अवसर पर नरेंद्र गर्ग हैप्पी धुड़िया, विजय सिंगला, राजकुमार ने भोलेनाथ के चरणों में बम-बम भोलेनाथ.., भोले दी बारात.. और मां गौरां तेरा लाड़ा.. आदि भेंटे गाकर भक्तों को शिव चरणों से जोड़ा। जागरण में बाबा भोलेनाथ का सुंदर भवन देखने योग्य था।
इस दौरान सुरेश निनानिया आर्ट ग्रुप द्वारा बाबा की सुन्दर सुन्दर संजीवन झांकियों की प्रस्तुति दी जिसके संग श्रद्धालु भजनों पर झूमने को मजबूर हो गये। समिति सचिव हैप्पी धुड़िया ने बताया कि समिति द्वारा हर वर्ष महाशिवरात्रि पर जागरण का आयोजन किया जाता है। उन्होने बताया कि संस्था द्वारा समय समय पर सामाजिक कार्यो में अग्रणी रहती है। वर्तमान में जिले में चल रही आपदा की स्थिति में समिति प्रशासन का हर संभव सहयोग करने को तैयार है। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष नरेन्द्र गर्ग, सचिव हैप्पी धुड़िया, कोषाध्यक्ष राजकुमार, उपाध्यक्ष विजय सिंगला, बाबुराम, विनोद गर्ग, पवन शर्मा,भगवानदास गर्ग,गुलाब गर्ग व अन्य सदस्यों का सहयोग रहा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।