संवाददाता भीलवाड़ा।राजस्थानी भाषा के युवा गीतकार रामेश्वर लाल जाट ‘रमेश’ को तार शतक एकल काव्य मंच द्वारा एकल काव्य सम्मान प्रदान किया गया। तार शतक एकल काव्य मंच सचिव गोपाल पंचौली आशु ने बताया कि पटल पर मायड़ भाषा राजस्थानी में उत्कृष्ट प्रस्तुतियां देने पर पीथा का खेड़ा (रायपुर) निवासी रमेश को यह सम्मान प्रदान किया गया। रमेश लंबे समय से काव्य मंचों पर गीत, गजल, दोहे, मुक्तक आदि साहित्यिक विधाओं में प्रस्तुति दी रहे हैं। गौमाता पर लिखे इनके गीत और भजन बहुत लोकप्रिय हैं। वरिष्ठ कवि प्रह्लाद पारीक, नरेंद्र दाधीच, दीपक पारीक, पूर्व एडीईओ गोपाल लाल दाधीच, गीतकार डॉ. कैलाश मंडेला, डॉ. महावीर प्रसाद जोशी, श्यामसुंदर तिवारी, गोवर्धन प्रसाद पारीक, संयोजक अवधेश जौहरी, मीडिया प्रभारी सम्पत शर्मा, विजय विद्रोही, लाफ्टर चैंपियन लक्ष्मण नेपाली, हेमंत चौबे गुलाबपुरा, सतीश व्यास आस, डॉ. सत्यनारायण सत्य, योगेश दाधीच, रोहित सुकुमार, जयदेव अजित सिंह, नवीन नव बीगोद, अश्विनी व्यास, चंद्रेश टेलर, कवयित्री अमिता पारीक खनक, विकास अधिकारी सन्देश पाराशर, सुरेंद्र वैष्णव सहित कई साहित्यकारों ने रमेश को श्रेष्ठ काव्यपाठ और अभिनन्दन पत्र के लिए बधाई दी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।