गरीबो की बेटी की शादी में लूपिन ने किया कन्यादान

0
282

शाहपुरा-गरीब परिवारों के मसीहा लूपिन संस्था ने गरीब परिवारों की बेटियाँ की शादी में किया कन्यादान जानकारी देते हुए टहरकी निवासी भूपेन्द्र सिंह मीणा ने बताया कि गांव में गरीब परिवारों की बेटियों के शादी के निमंत्रण पत्र लूपिन के निदेशक सीताराम गुप्ता को देकर शादी में थोड़ी हेल्प करने का आग्रह किया जिसको सीताराम द्वारा सह्रदय स्वीकार कर 5100 रु बेवा सुमित्रा देवी पत्नी स्व रत्तीराम जाटव टहरकी, एवं 3100 रु पुन्नीराम बाबरिया(ज्योति) पुत्र स्व नत्थीराम टहरकी के नाम चैक काट कर कन्यादान स्वरूप लूपिन से सहयोग राशि दी, भूपेन्द्र सिंह मीणा द्वारा जब इन बेटियों को चैक जाकर सौपे तो उनकी खुसी में चार चांद लग गए। सुमित्रा के आंखों में आंसू झलक आये ध्यान रहे कि सुमित्रा के पति रत्तीराम का सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी उस समय भी भूपेंद्र द्वारा सीताराम को तुरन्त आर्थिक सहायता प्रदान की थी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।