प्रेमी युगल ने खेत पर जहर खाकर जान दी

0
679

शाहपुरा-जहाजपुर तहसील के शक्करगढ़ थाना क्षेत्र के केसरपूरा गांव से लापता एक किशोरी व युवक के शव रविवार सुबह एक खेत मे चारपाई पर एक साथ पड़े मिले दोनो तीन दिन से लापता थे। पुलिस प्रथमदृष्टया इस मामले को प्रेम प्रसंग के चलेते खुद खुशी का मामला मान रही है। सब इंस्पेक्टर करण सिंह ने बताया कि केसरपुरा गाव के बाहर एक खेत में ग्रामीणों ने एक किशोरी व युवक के शव एक चार पाई पर पड़े देखे इसकी सूचना गाव के लोगो ने पुलिस को दी थानाप्रभारी विक्रम सिंह घटना स्थल पहुंचे और जायजा लिया दोनो शव गाव के ही राजु कीर (22) व पिंकु कीर 16 के रुप मे हुई पुलिस ने दोनों शवों को राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।पुलिस ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।