जब शिखर धवन को हुआ हरभजन की फेसबुक पर 10 साल बड़ी और 2 बच्चों की मां से प्यार…

0
764

नई दिल्ली: टीम इंडिया का गब्बर यानी शिखर धवन मैदान में अपना कमाल दिखाता ही है लेकिन उनकी निजी जिंदगी भी काफी कमाल और ट्वीट वाली है। जिसके बारें में शिखर धवन के फैंस बहुत कम जानते हैं। शिखर ने कल 30 अक्टूबर को 5वीं शादी की सालगिरह मनाई। इंस्टाग्राम पर दोनों ने कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए एक दूसरे को विश भी किया। इस मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे आपके गब्बर को अपने से 10 साल बड़ी और 2 बच्चों की मां को अपना दिल दे बैठ थे।

हरभजन की फेसबुक से शुरू हुई कहानी-

ये तो आप मानते हैं भारतीय टीम मैदान में टीम की तरह रखती है और मैदान के बाहर भाईयों की तरह। बस यहां पर भी कुछ ऐसा ही है। एक दिन शिखर धवन और हरभजन सिंह फेसबुक चला रहे थे। तभी हरभजन की प्रोफाइल में एक फोटो देखी जिसे देखकर वो क्रेजी हो गए।

देखते ही उन्होंने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी। लेकिन उन्हें लग नहीं रहा था कि ये ऑस्ट्रेलियाई बॉक्सर आयशा उनकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करेंगी। लेकिन रिक्वेस्ट भेजते ही आयशा ने एक्सेप्ट कर ली। फिर फेसबुक पर दोनों की बातें धीरे-धीरे शुरू हो गई और बात गहरी दोस्ती तक जा पहुंची। दोनों हर बात एक दूसरे से शेयर करते थे।

जब धवन और आयशा के बीच आया फैमिली ट्विस्ट-

धवन जानते थे कि आयशा 10 साल बड़ी हैं और 2 बच्चों की मां है। लेकिन धवन ने इसकी परवाह नहीं की और शादी के लिए प्रपोज कर दिया। आयशा ने भी हां कर दी और धवन ने उनसे शादी के लिए समय मांगा क्योंकि उस समय धवन का करियर शुरू हुआ था। धवन के परिवार को जैसे ही पता चला तो उन्होंने शादी के लिए मना कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई छोटे-मोटे फैमिली ड्रामा भी हुआ लेकिन बाद में वे लोग भी मान गए।

30 अक्टूबर, 2012 को दोनों विवाह बंधन में बंधे। बता दें, आयशा की पहली शादी बिजनेसमैन से हुई थी। जिससे उनके दो बच्चे हैं और अब धवन और आयशा का एक बेटा जोरावर है। शिखर अपने बेटे को बहुत प्यार करते हैं। शिखर अपने हर टूर में पत्नी और बेटे को साथ लेकर जाते हैं। ताकि अपने कम समय में भी अपनी फैमिली को टाइम दे सके।

5वीं सालगिरहा पर शिखर ने पोस्ट किया इमोशनल मैसेज-

शिखर ने लिखा, ‘हुए पूरे 5 साल हमारी शादी को, लगता है ऐसे कि तुमसे पहले नहीं कोई जिंदगी थी मेरी, भर दिए इतने रंग कि रंगीन हो गई दुनिया मेरी..हर कदम पर मेरे साथ तू, तू ही मेरी खुशी तू ही मेरी बात तू, तुझसे हूं मैं, दिल बहार है हर रात।’ इसके आगे शिखर ने लिखा, ‘साथ रहे हमारा जन्मों तक करता हूं ये दुआ, तेरे दर पर झुके सर मेरा है मेरी यह रजा… लव यू हन, आपको 5वीं सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई।’

खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)