New Parliament : नए लुक में नजर आएंगे नई संसद के कर्मचारी, ऐसा होगा नया ड्रेस कोड

0
417

गणेश चतुर्थी के मौके पर नई संसद में कार्यवाही शुरू होने वाली है, जिसको लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। बताया जा रहा है विशेषसत्र भी यही होगा। इस बीच खबर आई है कि संसद भवन के कर्मचारियों के लिए नई पोशाक डिजाइन की गई है. कर्मचारियों की नई ड्रेस भारतीयता से प्रेरित होगी। वहीं संसद भवन में मौजूद रहने वाले मार्शल भी अब सफारी सूट की जगह क्रीम रंग का कुर्ता और पैजामा पहनेंगे।

इसके अलावा पीजीडी की ड्रेस में भी बदलाव किया जाएगा। साथ ही महिला कर्मचारी नई डिजाइन की साड़ियां पहनेंगी। कर्मचारियों के नए पोशाक को National Institute of Fashion Technology NIFT ने डिजाइन किया है। इसके तहत सचिवालय के कर्मचारियों का बंद गला सूट से बदल कर मैजेंटा या गहरे गुलाबी रंग की नेहरु जैकेट कर दी जाएगी। उनके शर्ट भी गहरे गुलाबी रंग के होंगे, जिन पर कमल का फूल बना होगा और वे खाकी रंग की पैंट पहनेंगे।

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने बुलाया 18 से 22 सितंबर तक ‘संसद का विशेष सत्र’ फिलहाल सस्पेंस जारी

साथ ही लोकसभा और राज्यसभा के मार्शल की ड्रेस भी बदली जा रही है। अब वे मणिपुरी पगड़ी पहनेंगे। संसद भवन के सुरक्षा कर्मचारियों की वेशभूषा भी बदली जाएगी। अब तक वे सफारी सूट पहनते आए हैं। इसके बजाए उन्हें सैनिकों की तरह कैमोफ्लेज ड्रेस दी जाएगी। बता दें कि 18 सितंबर को पहले दिन पुराने संसद भवन में ही बैठक होगी।

ये भी पढ़ें: POK अपने आप ही भारत में हो जाएगा शामिल, बस इंतजार करिए, क्यों दिया वीके सिंह ने ऐसा बयान

इस दिन पुराने संसद भवन के निर्माण से लेकर अब तक की सभी यादगार घटनाओं को याद किया जाएगा और चर्चा की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक पुरानी संसद भवन से नई संसद भवन में गणेश चतुर्थी के दिन 19 सितंबर को विधिवत पूजा के साथ प्रवेश होगा। इसके बाद पूजा कर नए संसद भवन में प्रवेश होगा और दोनों सदनों की साझा बैठक भी हो सकती है।

(प्लीज चैनल को सब्सक्राइब करें)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।