6 खाद के बैग के लिए लगी लॉटरी

0
297

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा बस स्टैंड सहकारी समिति पर खाद खत्म होने का दावा करने पर सैकड़ों किसानों ने दुकानदार का घेराव कर लिया और ब्लैक करने का आरोप लगाने लगे सूचना मिलने पर कृषि अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों के कहने पर सहकारी समिति की दुकान को खुलवाया दुकान के अंदर खाद के6-7 बैग कटेफटे साबुत थे और एक कट्ठा बिखरा हुआ था सैकड़ों किसानों को देखते हुए छे खाद के बैग के वितरण के लिए लॉटरी का सहारा लेना पड़ा और सब किसानों से आधार कार्ड लेकर पर्ची बनाकर छोटे बच्चे और स्त्री वर्ग से पर्ची निकाली गई और पर्ची आने पर 6 कृषकों को खाद के कट्टे वितरण कर दिए थे कृषि अधिकारी ने बताया कि कल दोपहर को 300 खाद के बैग आए थे जिन्हें वितरण कर दिया गया था बैग कटे-फटे होने की वजह से सहकारी समिति की दुकान में रह गए जीने नियमानुसार वितरण कर दिया।शाहपुरा में खाद की कमी नहीं है आज या कल में और खाद आ जाएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।