संवाददाता भीलवाड़ा उपखंड क्षेत्र के लूलास ग्राम पंचायत के देवपुरा गांव में विगत रात्रि हुई तेज बारिश के बाद करीब एक दर्जन मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं तथा कुछ मकानों की पक्की दीवारें भी गिर गई है। सरपंच लोकेश सुवालका ने बताया कि शनिवार रात्रि हुई बारिश के बाद गांव के भेरु लाल खारोल, अमन खारोल, रामेश्वर खारोल, रामलाल खारोल,सुनंदा खारोल, नंदा खारोल, बर्मा खारोल, महावीर खारोल, सोहनलाल सुवालका, रामसुख सुवालका,भेरूलाल जाट आदि के मकान क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना पर सरपंच लोकेश सुवालका व पूर्व सरपंच रामेश्वर लाल सुवालका,वार्ड पंच रामनिवास जाट पहुंचे तथा उन्होंने ग्रामीणों के मकानों के अंदर दबे हुए सामानों को बाहर निकाला और सरकार से मुआवजे की मांग की है। वही ग्रामीणों ने बताया कि पटवारी को बार-बार सूचना करने के बावजूद भी उन्होंने फोन नहीं उठाया जिससे प्रशासन का कोई भी कर्मचारी अभी तक गांव में नहीं पहुंचा है। जबकि गांव में कई मकानों को नुकसान है जिन का आकलन होकर मुआवजा मिलना चाहिये।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।