सैकड़ों भक्तों द्वारा अन्नकूट महोत्सव का भोग लगाया गया

148

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे के कलिंजरी गेट शाहपुरा स्थापना के साथ विराजित भगवान ठाकुर बाबा आदम कद के भगवान हनुमान जी की विशाल कार मूर्ति के समक्ष सैकड़ों भक्तों द्वारा अन्नकूट महोत्सव का भोग लगाया गया जानकारी के अनुसार हनुमान कैलाश धाकड़ ने बताया कि ठाकुर बाबा हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष सैकड़ों भक्त और श्रद्धालुओं ने विधिवत और परंपरागत अनुसार भगवान के समक्ष श्रद्धा भाव के साथ अन्नकूट महोत्सव का भोग मंत्रोचार के साथ दक्ष पंडितों की उपस्थिति में भगवान के जयकारे के साथ लगाया गया एवं शाम को महाआरती के पश्चात अन्नकूट महोत्सव का आयोजन कर नाचते झूमते भगवान के जयकारे लगाते हुए अन्नकूट महोत्सव का महाप्रसाद वितरण किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।