भगवान श्री चारभुजा नाथ गुलाल से होली खेलने निकले

35

शाहपुरा शाहपुरा उपखंड जिला मुख्यालय के बड़े मंदिर के श्री चारभुजा नाथ नगर भ्रमण एवं गुलाल से होली खेलने के लिए कस्बे में निकले जानकारी के अनुसार चंदू गोपाल रवि पाराशर ने बताया कि भारतीय परंपरा एवं परिपाटी धार्मिक रसम रिवाज के अनुसार भगवान श्री चारभुजा नाथ श्री गोविंद देव जी भगवान श्री श्री जी एवं भगवान मथुराधीस जी लगभग तीन शताब्दी से चांदी के बेवाणमें विराजित होकर सैकड़ो श्रद्धालु भक्तों के साथ भगवान के जयकारे लगाते हुए मंगल गीत गाते हुए भजनों की धुन पर नाचते गाते नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए चमना बावड़ी पहुंचते हैं सभी भगवानों के बेवाण का मिलन गुलाल के साथ होली एवं महा आरती के पश्चात निज मंदिर में पगत महाप्रसाद का वितरण का आयोजन धार्मिक भावना के साथ किया गया इस अवसर पर मंदिरों को फूल बंगला एवं आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ भगवान को विशेष पोशाक से श्रगारित कीया गया इस मौके पर आदित्य सोनी प्रमोद छिपा पंकज सुगंधी रवि पाराशर सांवरिया गोड संजय सोनी आदि भक्तजन मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।