संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के उप तहसील ढिकोला गांव में शुक्रवार 5 मई को पीपल पूर्णिमा पर पीपल विवाह का कार्यक्रम धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार आयोजित किया गया।जानकारी के अनुसार उगमा जगदीश,महावीर उपाध्याय ने बताया की नर्मदा देवी उपाध्याय द्वारा आयोजित पीपल रघुनाथ जी का विवाह का धार्मिक कार्यक्रम भगवान की बारात रघुनाथ जी महाराज मंदिर ब्राह्मणों का मोहल्ला से चांदी के रथ में विराजित होकर गाजे बाजे के साथ नाचते गाते जामुनिया श्याम देवनारायण नसोला तालाब की पाल पर विधिवत पहुंची जहां भक्तों का एवं श्रद्धालुओं का बारातियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया शुक्रवार 5 मई प्रातः 7:15 बजे से विद्वान पंडित दिनेश चौबे ने धार्मिक रीति रिवाज एवं मंत्रोचार के साथ पीपलू विवाह के धार्मिक कार्यक्रम में विधिवत भगवान के विमान के साथ तोरण की रस्म परंपरा के अनुसार श्रद्धा और भक्ति भाव से निभाई गई अभिजीत वेला में पीपल के पेड़ के साथ भगवान ने फेरा की परिपाटी विधिवत पुर्ण की मौके पर मौजूद भक्तो और श्रद्धालुओं ने भगवान के जयकारे लगाएं एवं महा आरती के पश्चात पंगत महाप्रसाद का आनंद लिय भगवान रघुनाथ जी की बंदोरी गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए निज मंदिर पर संपन्न हुई
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।