भगवान बुद्ध की जयंती प्रतिमा के समक्ष मनाई गई

120

हनुमानगढ़। भगवान बुद्ध की जयंती जंक्शन अम्बेडकर भवन में नव स्थापित विशाल भगवान बुध की प्रतिमा के समक्ष मनाई गई। अम्बेडकर भवन में गोल्डन बुद्ध स्टेच्यु के समक्ष सैकड़ों दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित कर बुद्ध वंदना की गई  जिसमें पूरे अलग-अलग तहसीलों से गांव से और शहर भर से लोगों का पूरे दिन अंबेडकर भवन में भीड़ रही सभी ने मोमबत्ती कैंडल जलाकर और पुष्प अर्पित करके भगवान बुध से बुध वंदना प्रार्थना की गई। इस मौके पर महात्मा बोद्ध की प्रतिमा को सुन्दर ढ़ग से सजाया गया।

कार्यक्रम में प्रतिमा स्थापित करवाने वाले परिवार के सदस्य अध्यापक कौशल कुमार धानीया द्वारा खीर के प्रसाद का वितरण किया गया व धोषणा की कि हर वर्ष आजीवन बोद्ध पूर्णिमा पर प्रसाद उनके परिवार द्वारा दिया जायेगा। सैकड़ों की संख्या में पूरे दिन अंबेडकर भवन में भीड़ रही जिसमें आंबेडकर नवीन संघ द्वारा आए हुए सभी सम्मानित सदस्यों के लिए खीर का प्रसाद वितरण किया गया। इसके पश्चात संघ द्वारा नरेगा कर्मी पर चलते राहगीरों को खीर का प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रतिभा देवठिया, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जस्साराम बॉस, सिंचाई विभाग चीफ अमरजीत मेहरडा सिंचाई विभाग एक्शन अमित चंद्र शाव जिला श्रम कल्याण अधिकारी अमरचंद लहरी जिलाध्यक्ष विनोद कण्डा पूर्व जिलाध्यक्ष महावीर चोपड़ा  थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अम्बेडकर संघ के अध्यक्ष नारायण नायक ने की। कार्यक्रम के तहत बौद्ध वंदना करवाते रामस्वरूप बौद्ध, अमरजीत शाकय  ने बताया कि इस दिन गौतम बुद्ध की जयंती है और निर्वाण दिवस दोनों मनाए जाते हैं। भगवान बुद्ध को बुद्धत्व की प्राप्ति भी इसी दिन हुई थी। दुनिया में करीब 50 करोड़ बौद्ध धर्म अनुयायी जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करते हैं।  अपना घर छोड़ने के बाद सिद्धार्थ 7 वर्षों तक वन में भटके। उन्होंने कठिन तप किया। वैशाख पूर्णिमा के दिन बोधगया में बोधि वृक्ष के नीचे उन्हें बुद्धत्व ज्ञान की प्राप्ति हुई। मंच का संचालन एडवोकेट अरूण कण्डा ने किया। कार्यक्रम के पश्चात अम्बेडकर नवयुवक संघ द्वारा बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती  शोभायात्रा पर सहयोगी संस्थाओं व ग्राम इकाई सदस्यों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आए हुए सभी सम्मानित अतिथियों ने अंबेडकर भवन के विकास कार्यों की सराहना की संघ अध्यक्ष नारायण नायक ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर  अंबेडकर नवयुवक संघ ने बुद्ध पूर्णिमा पर राजकीय अवकाश घोषित करने के लिए संघ ने यह प्रस्ताव पास कर मुख्यमंत्री के नाम जल्द ज्ञापन दिया जाएगा।

इस मौके पर श्री राम रागेरा हेमचंद मांड्या हीरालाल लोहिया पूर्ण मांड्या विशाल नायक तेजाराम नायक संदीप चालिया रामपाल जाटव तलाश लोकनाथ माहोर राजेंद्र मांड्या हेतराम चालिया प्रेम मेहरडा राकेश मेघवाल राजकुमार मेहरडा शेरा राम नायक बृजलाल नायक ओमप्रकाश मौसम पुरिया रामप्रताप भरनावा नंद लाल  मेहरा रेवत राम नायक सचिन सेवटा महिला शक्ति में सुमित्रा सांव सावित्री नायक सुलोचना लोहिया संगीता गोठवाल सरस्वती बौद्ध  जानवी बौद्ध और अंबेडकर लाइब्रेरी विद्यार्थियों छात्र एवं छात्राओं ने बुध पुर्णिमा प्रसाद वितरण में सहयोग किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।