शाहपुरा चिकित्सालय में मरीजों की लंबी लगी लाइनें 2 घंटे उपचार के बिना परेशान रहे मरीज

0
206

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे के राजकीय जिला चिकित्सालय मैं मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा और 9 से 11 बजे तक चिकित्सालय में डॉक्टरों ने एक भी मरीज का उपचार नहीं किया
जानकारी के अनुसार राजस्थान सरकार द्वारा जनता के हित में राइट टू हेल्थ बिल लागू करने को लेकर निजी डॉक्टरों में आक्रोश व्याप्त हुआ और उसके विरोध में कल जयपुर में प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा लाठी चार्जसे डॉक्टर घायल हुए इस घटना को लेकर शाहपुरा चिकित्सालय द्वारा डॉक्टरों ने सामूहिक रूप से 11 बजे तक कार्य का बहिष्कार किया एवं चिकित्सालय के बाहर एवं डॉक्टर के कमरों के सामने सैकड़ों स्त्री पुरुष बच्चे मरीजों की लंबी कतारें लग गई और मरीज अपना उपचार कराने के लिए परेशान हो गए मरीजों का आरोप है कि लगभग 12 बजे से डॉक्टर वापस अपने कक्ष में बैठे और धीमी गति से उपचार चालू किया मरीजों का आरोप है कि चिकित्सालय में कर्मचारियों ने परची नहीं काटी एवं दवा के काउंटर से दवाइयों का वितरण नहीं हुआ एवं मरीजों को किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं मिली की डॉक्टर हड़ताल पर है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।