नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी किया है। इस घोषणापत्र को ‘जनआवाज’ नाम दिया गया है और इसकी टैगलाइन ‘हम निभाएंगे’ रखी गई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2019 के लिए पांच योजनाओं की घोषणा की है, जिसे उन्होंने ‘पंजा’ बताया है। राहुल ने अपने घोषणा के जरिए किसान, नौजवान, रोजगार और गरीबों को साधने की पूरी कोशिश की है। आइए आपको बताते हैं राहुल गांधी के Manifesto (घोषणापत्र) में क्या-क्या है।
कांग्रेस के घोषणापत्र अहम बातें:
72 हजार रूपये का वादा
घोषणापत्र जारी करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इसमें सिर्फ पांच बातों पर फोकस है, क्योंकि कांग्रेस का लोगो ही पंजा है। सबसे पहले बात न्याय की आय, जिसके जरिए हम सभी के खातों में पैसा डालेंगे।’गरीबी पर वार, 72 हजार’ ये पैसे हर साल दिए जाएंगे। इससे सीधे तौर पर अर्थव्यवस्था को फायदा मिलेगा।
रोजगार का वादा-
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने युवाओं को साधने के लिए खाली पड़े 22 लाख सरकारी नौकरियों को भरने की बात कही है। उन्होंने कहा, ‘हम मोदीजी की तरह दो करोड़ रोजगार देने की बात नहीं करेंगे। हम अभी जो 22 लाख पद खाली पड़े हैं उन्हें मार्च 2020 तक भरेंगे। इसका मतलब साफ है कि राहुल ने एक साल के अंदर 22 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया है। इसके अलावा राहुल गांधी ने 10 लाख युवाओं को ग्राम पंचायतों में रोजगार देने की बात कही है। राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान के युवाओं को 3 साल के लिए व्यापार खोलने के लिए किसी परमिशन की जरूरत नहीं होगी।
मनरेगा-
राहुल गांधी ने ग्रामीणों को साधने के लिए मनरेगा की 150 दिन रोजगार की गारंटी का वादा किया है। राहुल ने कहा कि मनरेगा ने 2009 में देश के अर्थ व्यवस्था को मजबूती दी थी।
शिक्षा-
मोदी सरकार शिक्षा पर ध्यान नहीं दिया है। ऐसे में हम वादा करते हैं कि सरकार में आने पर हम शिक्षा की दिशा और दशा को सुधारने के लिए 6 फीसदी पैसा खर्च करेंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवा के लिए मोदी सरकारी की तरह हेल्थ बीमा योजना के बजाय सरकारी अस्पतलाओं को बेहतर बनाने का वादा किया है। राहुल ने कहा कि गरीब से गरीब आदमी को हाई क्वालिटी अस्पतालों की सुविधा मिले। हम ऐसी स्कीम लाएंगे।
ये भी पढ़ें: बैन हुए Facebook से कांग्रेस के 687 पेज, जानिए क्यों लिया ऐसा फैसला
किसान-
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, किसानों के लिए अलग से बजट होगा। राहुल ने कहा कि देश के किसानों का अपना अलग बजट आएगा, ताकि किसानों को पता चल सके कि उनके लिए सरकार क्या कदम उठा रही है। इसके अलावा राहुल गांधी ने किसानों के कर्ज न अदा कर पाने की स्थिति में जो क्रिमिनल ऑफेंस माना जाता था, उसे वो खत्म करेंगे। इसकी जगह किसानों के कर्ज अदा न कर पाने के लिए सिविल ऑफेंस माना जाएगा।
बीजेपी ने साधा निशाना-कांग्रेस के घोषणापत्र जारी करने के बाद भाजपा ने निशाना साधा है। मंत्री अरूण जेटली ने कांग्रेस के घोषणापत्र में किए गए वादों को देश के लिए खतरनाक बताया है। बता दें इस मौके पर सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, कांग्रेस की घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष पी चिदंबरम और दूसरे वरिष्ठ नेताओं के मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें:
Chaitra Navratri 2019 : इस दिन से शुरू हो रहे हैं चैत्र नवरात्र, बन रहा है शुभ संयोग
इस Viral Video को देखकर हर कोई बोला, ‘किस्मत हो तो धोनी जैसी’ जानिए क्या है मामला
CM योगी की रैली में नजर आए पीट-पीट कर मार दिए गए अख़लाक़ के आरोपी, नाच-नाचकर लगाए नारे, देखें Video
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं