Election Result 2019: रुझानों में बीजेपी ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, नरेन्द्र मोदी के आगे फीका पड़ा विपक्ष

301
6593

लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना शुरू हो चुकी है। शुरूआती रूझानों में NDA को बहुमत मिलता नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि बीजेपी कम से कम 200 सीटें जीतने में कामयाब हो जाएगी। रुझानों में पश्चिम बंगाल में बीजेपी को जबरदस्त सफलता मिलती दिख रही है।

पश्चिम बंगाल

बीजेपी यहां 16 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, ममता बनर्जी  की पार्टी टीएमसी 20 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। बीजेपी के लिए यह सफलता ऐतिहासिक इसलिए है, क्योंकि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 2 सीट पर जीत हासिल की थी। रुझानों में कांग्रेस भी 1 सीट पर आगे चल रही है। लिंक पर क्लिक कर Live देखें रिजल्ट

राजस्थान
वहीं राजस्थान की बात करें तो राज्‍य की 25 सीटों पर हुए लोकसभा चुनाव में 23 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। राज्‍य में इस समय अशोक गहलोत के नेतृत्‍व में कांग्रेस की सरकार है। वोटों की गिनती में झालावाड़ से बीजेपी के दुष्‍यंत सिंह, बाड़मेर से कैलाश चौधरी और उदयपुर से इसी पार्टी के अर्जुन लाल मीणा बढ़त बनाए हैं। राजस्‍थान की जयपुर ग्रामीण सीट पर बीजेपी उम्‍मीदवार और खेल राज्‍य मंत्री राज्‍यवर्धन सिंह राठौड़ आगे चल रहे हैं। राजस्‍थान की जोधपुर सीट से बीजेपी के गजेंद्र शेखावत आगे चल रहे हैं। लिंक पर क्लिक कर Live देखें रिजल्ट

मध्यप्रदेश 
29 सीटों में मुख्‍य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही है। मध्‍यप्रदेश में बीजेपी ने इस समय 18 सीटों पर बढ़त बना रखी है। भगवा पार्टी के इस प्रदर्शन के बावजूद कांग्रेस भी अपना प्रदर्शन सुधारती नजर आ रही है। वह 11 सीटों पर आगे है। पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 27 सीटें जीती थीं जबकि कांग्रेस को 2 सीटें हासिल हुई थीं। लिंक पर क्लिक कर Live देखें रिजल्ट

उत्तर प्रदेश-
यूपी में 80 सीटों पर कांटे की टक्कर नजर आ रही है। लेकिन अभी तक आए रूझानों में बीजेपी आगे। अमेठी में राहुल गांधी बीजेपी नेता स्मृति ईरानी से आगे चल रहे हैं। अमेठी की सीट पर 4723 वोटों के साथ राहुल गांधी पहले नंबर पर बने हुए हैं। वहीं स्मृति ईरानी 2944 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। यूपी के रामपुर में कड़ा मुकाबला चल रहा है। सपा कैंडिडेट आजम खान एक्टर और नेता जयाप्रदा से 2 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। सुल्तानपुर में केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी करीब 5 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं। लिंक पर क्लिक कर Live देखें रिजल्ट

गुजरात
गुजरात की कुल 26 सीटों में से 24 में बीजेपी आगे, दो पर सिमटी कांग्रेस। शुरुआती रुझानों में कच्छ, जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़, भावनगर, राजकोट, सुरेंद्रनगर, खेड़ा, गांधीनगर, मेहसाणा, साबरकांठा, पंचमहल, अहमदाबाद पूर्व, वडोदरा, दाहोद, भरूच, बारडोली, सूरत, वलसाड, नवसारी में बीजेपी आगे चल रही है। क्लिक कर Live देखें रिजल्ट

हरियाणा-
हरियाणा की कुल 10 लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 12 मई को वोटिंग हुई थी। यहां अनुमान है कि बीजेपी को 10 में से 8 सीटे मिल सकती हैं। क्लिक कर Live देखें रिजल्ट

पंजाब
पंजाब के रुझानों में कांग्रेस सबसे आगे चल रही है। कांग्रेस 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी 2, अकाली दल 2 और आम आदमी पार्टी 1 सीटों पर आगे है। सनी देओल आगे चल रहे हैं। लिंक पर क्लिक कर Live देखें रिजल्ट

दिल्ली
दिल्ली में बीजेपी अब तक के रुझानों के मुताबिक एक सीट पर आगे चल रही है जबकि आम आदमी पार्टी का अभी खाता नहीं खुला है। गौतम गंभीर आगे चल रहे हैं।  क्लिक कर Live देखें रिजल्ट

बिहार
40 लोकसभा सीटों वाले बिहार में इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्‍प है. यहां मुख्‍य मुकाबला एनडीए (NDA) और महागठबंधन के बीच है। मुकाबला इसलिए भी रोचक हो गया है क्‍योंकि राज्‍य के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जनता दल यूनाईटेड (JDU) ने इस बार बीजेपी (BJP) के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है। बेगूसराय से बीजेपी उम्‍मीदवार गिरिराज सिंह आगे चल रहे हैं वहीं पटना साहिब सीट पर बीजेपी के रविशंकर प्रसाद ने शत्रुघ्‍न सिन्‍हा को पीछे छोड़ा। क्लिक कर Live देखें रिजल्ट

महाराष्ट्र
लोकसभा की सीटों के मामले में उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है। महाराष्‍ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें  हैं। महाराष्ट्र में सीधा मुकाबला बीजेपी-शिवसेना गठबंधन और कांग्रेस-एनसीपी (नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी) के बीच है। लिंक पर क्लिक कर Live देखें रिजल्ट

चुनाव आयोग की वेबसाइट – https://eci.gov.in/ पर चुनाव परिणाम चेक किए जा सकेंगे। 

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here