CM योगी की रैली में नजर आए पीट-पीट कर मार दिए गए अख़लाक़ के आरोपी, नाच-नाचकर लगाए नारे, देखें Video

28431

नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गौतमबुद्ध नगर के उसी बिसहड़ा गांव में एक रैली करने पहुंचे जहां साल 2015 में 55 साल के मोहम्मद अखलाक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। अखलाख के ऊपर शक था कि उन्होंने गाय को मारकर  उसका मांस अपने घर में रखा है।

इस घटना के बाद तनाव के चलते अखलाख के परिवार को गांव छोड़कर जाना पड़ गया।  वहीं रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘कौन नहीं जानता बिसहाड़ा में क्या हुआ? सबको पता है।”‘ कितने शर्म की बात है कि समाजवादी सरकार ने तब भावनाओं को दबाने की कोशिश की और मैं कह सकता हूं कि हमारी सरकार बनते ही हमने अवैध बूचड़खानों को बंद कराया।  सीएम योगी ने पिछली सरकारों पर जाति के आधार पर लोगों को बांटने और ‘तुष्टिकरण की राजनीति’ करने का आरोप लगाया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आदित्यनाथ की रैली में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता संजय राणा का बेटा और अखलाक हत्या का मुख्य आरोपी विशाल राणा के साथ पुनीत की भी पहचान की गई। विशाल ने दावा किया कि अखलाक की हत्या के 19 आरोपियों में से 16 आरोपी रैली का हिस्सा थे। विशाल ने कहा, ‘हां मैं अन्य लोगों के साथ भाजपा की रैली में था। हम सभी भाजपा का समर्थन करते हैं।’  ये ही नहीं न्यूज एजेंसी ANI ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है।

बता दें कि विशाल पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 307 (हत्या की कोशिश) का मामला दर्ज है। मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में लंबित हैं और अभी आरोप तय किया जाना बाकी है। मामले की अगली सुनवाई 10 अप्रैल को होगी।

आगे रैली में आदित्यनाथ योगी ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी सिर्फ अपने परिवारों के विकास के लिए काम करती हैं। उन्होंने कहा, ‘मई 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद, हमारी सरकार ने कहा था कि यह किसी व्यक्ति, परिवार, जाति या धर्म के लिए काम नहीं करेगी, बल्कि गांवों, गरीबों, युवाओं, महिलाओं, किसानों और समाज के हर तबके लिए काम करेगी।’

आपको बता दें अखलाख के आरोपियों का यूं बीजेपी की रैलियों में नजर आना एक बार फिर से इस मामले को हवा मिल सकती है।

ये भी पढ़ें:
मूर्ख दिवस पर ट्रेंड हुआ #PappuDiwas, जानिए क्यों मनाया जाता है April Fool Day
ISRO ने फिर रचा इतिहास, सैटेलाइट एमिसैट इन कामों में करेगी भारत की मदद
आज रात 12 बजे तक निपटा लें ये काम, नहीं तो होगा नुकसान
पीएम मोदी का ‘मैं भी चौकीदार’ मेगा शो शुरू, यहां देखें लाइव वीडियो

 

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं