लोकसभा सांसद ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का निरीक्षण

0
152
हनुमानगढ़। भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आमजन तक पहुंचाने एवं आमजन को योजनाओं का लाभ दिलवाने के उद्देश्य से ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के तहत गुरुवार को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रचार-प्रसार वैन एवं शिविरों के माध्यम से भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नवां ग्राम पंचायत में हुए शिविर के आयोजन में श्री गंगानगर लोकसभा सांसद श्री निहालचंद, सीइओ सुश्री सुनीता चौधरी, एसडीएम सुश्री दिव्या, श्री देवेंद्र पारीक, श्री अमित सहू, श्री गोरा सिंह आदि उपस्थित रहे।
इस दौरान सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित लोगों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अपने-अपने अनुभव बताए। ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के तहत ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमजन की विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच की गई। साथ ही छात्र-छात्राओं, पुरूषों व महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी गई। इस दौरान किसानों को जैविक खेती, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, नैनो फर्टिलाइजर सहित उन्नत खेती से संबंधित अन्य जानकारी प्रदान की गई। वहीं उपस्थित आमजन को ‘‘हमारा संकल्प विकसित भारत’’ की शपथ दिलाई गई। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री सुनीता चौधरी ने बताया कि गुरुवार को हनुमानगढ़ उपखंड के 6-8 एलएलडबल्यू, नवा ग्राम पंचायत में तथा भादरा उपखंड के घेऊ, कनाऊ में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया और शिविर आयोजित किए गए।
भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं आमजन को योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए जिले में 2 वैन चलाई जा रही है। गुरुवार को ग्राम पंचायतों में वैन के पहुँचने पर संबंधित ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों, स्वागत समिति के सदस्यों, विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं लाभार्थियों द्वारा पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात वैन की एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री का ‘‘प्री-रिकॉर्डेड वीडियो संदेश’’ प्रसारित किया गया। उसके बाद भारत सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं से संबंधित ऑडियो-विजुअल सामग्री एवं ब्रोशर, पैम्पलेट और बुकलेट तथा लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि के माध्यम से आमजन को योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया, साथ ही मौके पर वंचित पात्र लोगों को संबंधित योजनाओं से जोड़ा गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।