शाहपुर जिले में 13 जुलाई को लोक अदालत का आयोजन

0
95

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर पीठासीन अधिकारी के अवकाशागार में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13 जुलाई को आयोजन होगा बीमा कंपनी एवं अधिवक्ताओ ,क्लेमेंट के अधिवक्ताओ के साथ बैठक का आयोजन किया गया जानकारी के अनुसार बैठक में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से निर्देशों की अनुपालना में राजीनामें योग्य प्रकरणों के निस्तारण हेतु ऐसे प्रकरणों को चिन्हित कर उक्त प्रकरणों में प्री-काउंसलिंग के माध्यम से समझाईश कर अधिक से अधिक प्रकरणों में राजीनामा पूर्ण कर निस्तारण के संबंध में दिशा निर्देशों को अभिभाषकगण को अवगत करवाया गया एवं प्रभावी क्रियान्वन सकारात्मक वार्ता हुई अभिभाषकगण से उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए सुझाव लिये इस मौके पर अपर जिला एवम् सेशन न्यायाधीश शाहपुरा सानिया हासमी ,वह बीमा कंपनियों व क्लेमेंट के अधिवक्ता कैलाश सुवालका ,दिनेश तिवाडी,अंकित शर्मा,आशीष राज सिंघवी,रमेश झवर ,अंशुल बंसल आदि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।