लोहड़ी पर्व आपसी भाईचारे के साथ धूमधाम से मनाया

0
171

हनुमानगढ़। बार संघ हनुमानगढ़ द्वारा पंजाबी संस्कृति में विशेष महत्व रखने वाला लोहड़ी पर्व आपसी भाईचारे के साथ धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायधीश हरि ओम शर्मा, एडीजे प्रथम रवि प्रकाश सुथार, एडीजे द्वितीय श्याम कुमार व्यास, एससी एसटी न्यायधीश सरिता स्वामी, एनडीपीएस न्यायधीश रूपचंद सुथार, सीजेएम सुनीता बेहरा, एसीजेएम रवि प्रकाश बाकोलिया, जेएम सीमा रानी, ग्राम न्यायालय माहेश्वरी बरोड़, पोक्सो न्यायधीश मदनलाल आर्य, पारिवारिक न्यायधीश राजेश शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार संघ अध्यक्ष नरेंद्र माली ने की। कार्यक्रम की शुरुवात अतिथियों व बार संघ अध्यक्ष नरेंद्र माली, उपाध्यक्ष भूपेंदर सिंह, सचिव राहुल बिस्सा, कोषाध्यक्ष मोहित एरण, पुस्तकालय अध्यक्ष संदीप रघुवंशी ने लोहड़ी की संयुक्त रूप से पारंपरिक लोहड़ी का अलावा जलाकर तथा मूंगफली व रेवड़ियां बांटी गईं ओर लोहडी की पूजा कर क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना की।

अतिथियों ने  कहा कि लोहड़ी पर्व मिलझुल कर मनाने का पर्व है और बड़ी खुशी है कि हम वकील भाईयों के साथ इस लोहड़ी पर्व को मना रहे हैं। इसके अलावा अध्यक्ष नरेंद्र माली ने सभी को लोहड़ी पर्व की बधाई दी ओर लोहड़ी के पर्व का महत्व बताया। इस मौके पर जगदीश चिलाना, शंकर सोनी, हेमसिंह खिच्ची, अरविंद बिश्नोई, गणेश गिल्होत्रा, मनीष शर्मा ,मनेष तंवर, अनुज डोडा, सतपाल लिम्बा, मनजिंदर सिंह लेघा, अलंकार सिंह, दिनेश सिंह राव, रेशमी सियाग, हेमलता जोशी, भगवती बाबरा व अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।