हनुमानगढ़। ग्राम पंचायत लोंगवाला के ग्रामीणों मंगलवार को जिला कलेक्टर को चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन देकर जिला हनुमानगढ़ की तहसील पीलीबंगा की ग्रांम पंचायत लोंगवाला की ए.एन.एम. सन्तोख कौर के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करते हुए उसका स्थानान्तरण अन्यत्र करने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत लोंगवाला में ए.एन.एम. सन्तोख कौर पिछले 15 सालों से कार्यरत है। जिसका व्यवहार आमजन के साथ सही नहीं है जिसके खिलाफ पूर्व में भी प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये थे परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई है। उक्त ग्रांम पंचायत में सिमरन पत्नी हुकमाराम जो कि आशा सहयोगनी पद पर कार्यरत है जो कि आंगनवाड़ी केन्द्र में जब भी जाती है तो उक्त ए. एन. एम. उसे केंद्र में घुसने नहीं देती है व धक्के मारकर बाहर निकाल देती है। दिनांक 14.07.2022 को बच्चों का टीकाकरण था तो उक्त आशा सहयोगिन जब आंगनवाडी केन्द्र पहुंची तो उक्त ए.एन.एम. उसके साथ लड़ाई झगड़ा करने लगी व उसे केंन्द्र से धक्का देकर बाहर निकाल दिया। इस प्रकार सन 2019 में आशासहयोगनी सिमरन गर्भवती महिला को टीकाकरण के लिये अस्पताल लेकर समय सुबह 11 बजे लेकर गई थी तो उक्त ए.एन.एम. कहने लगी कि मेरा अभी सोने का समय है में कोई टीकाकरण नहीं करूंगी व धक्के मारकर वहां से निकाल दिया जिसकी शिकायत 187 टोलफ्री नं. पर की गई थी। जिसके परिवाद नं. 05190535622379 है।
गत माह 28.06.2022 को भी रात्रि के समय कृष्ण कुमार पुत्र राजाराज जो कि अपनी गर्भवती पुत्री को लेकर गया था जो उक्त ए.एन.एम ने उसका भी सही ढंग से ईलाज नहीं किया व कहने लगी कि यहां कोई सुविधा नही है इसे यहां से आप हनुमानगढ़ ले जाओ। जिसकी शिकायत 181 पर की गई थी जिसके परिवाद सं. 072205313199661 है। इस प्रकार उक्त ए.एन.एम. अपने पद का दुरूपयोग कर रही है। जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। मंगलवार को समस्त ग्रामीणों ने एकजुट होकर जिला कलेक्टर को चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन देकर ग्रांम पंचायत लोंगवाला में कार्यरत ए.एन.एम. सन्तोख कौर के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करते हुए उसका स्थानान्तरण अन्यत्र किया जावें। इस मौके पर वार्ड पंच अमरजीत बाजीगर, रामस्वरूप अड़िया, बृजलाल अठवाल, चन्दन क्रान्ति, हुक्मा राम सैन, आशा सहयोगनी सिमरन व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं