चिकित्सक का पद रिक्त होने से स्थानीय ग्रामीण को परेशान

0
90
हनुमानगढ़। ग्राम पंचायत मक्कासर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पिछले करीब साढ़े चार माह से चिकित्सक का पद रिक्त होने से स्थानीय गांव व आसपास के चकों के ग्रामीणों को परेशानी का सामना रहा है। पीएचसी में चिकित्सक न मिलने पर मरीजो को या तो निजी अस्पतालों या जिला मुख्यालय स्थित सरकारी अस्पताल में जाकर इलाज करवाना पड़ रहा है। इस क्रम में मंगलवार को ग्रामीणों ने सरपंच बलदेव मक्कासर के नेतृत्व में पीएससी पर प्रदर्शन कर विरोध दर्ज करवाया। मौके पर बीसीएमएचओ ज्योती घीगड़ा पहुची और ग्रामीणों को शांत किया। बीसीएमएचओ के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए और चेतावनी दी कि अगर जल्द ही पीएचसी में पूरे स्टॉफ सहित डॉक्टर की व्यवस्था नही हुई, तो आन्दोलन उग्र होगा। ग्राम पंचायत मक्कासर के सरपंच बलदेव सिंह ने बताया कि गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में साढ़े चार माह से अधिक समय से चिकित्सक का पद रिक्त पड़ा है। चिकित्सक की नियुक्ति के संबंध में ग्रामीण अनेकों बार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मुलाकात कर चुके हैं। आश्वासन दिया गया कि जल्द चिकित्सक की नियुक्ति की जाएगी। चिकित्सक नियुक्त भी किया लेकिन करीब 20 दिन तक। अब फिर चिकित्सक का पद रिक्त पड़ा है। सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत मक्कासर में हजारों की आबादी निवास करती है।
आसपास चकों में कई ईंट भट्ठे भी संचालित हैं। जब भी कोई मरीज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आता है तो चिकित्सक न होने पर वापस लौट जाता है। उन्होंने बताया कि चिकित्सक के अलावा एएनएम का पद भी रिक्त है। पीएचसी में तैनात भागीरथ नाम के सहायक कर्मचारी की ब्लॉक हनुमानगढ़ में डेपुटेशन पर करीब डेढ़ साल से ड्यूटी लगा रखी है। प्रयोगशाला में तैनात कर्मचारी भी सप्ताह में एक या दो दिन ड्यूटी पर आता है। मरीजों को खून जांच के लिए हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से मांग की कि पीएचसी में रिक्त पड़े पदों को भरकर व व्याप्त अव्यवस्थाओं को दूर कर मरीजों को राहत प्रदान की जाए। इस मौके पर सरपंच बलदेव मक्कासर, सतीश सिड़ाना, जगदीश तंवर, रोशनलाल शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, गुरदीप सिंह, नन्दराम भाटी, सरजीत सिंह, आदि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।