युवाओं की टीम बनी महामारी के इस दौर में मिसाल

0
196

संवाददाता भीलवाड़ा। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर और मरीजो को बेड उपलब्ध नहीं हौ पा रहे हे इसको लेकर कई सामाजिक दल आगे आकर अपना मानवता धर्म निभाने के साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर प्लाज्मा और गरीब परिवारों को खाने के पैकेट और खाद्य सामग्री पहुंचाने का काम किया जा रहा हे। एक ऐसी ही भीलवाड़ा जिले की टीम से आपको मिलाते हैं जो लोगों के लिए एक मिसाल पेश करती है इस युवाओं की टीम ने ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ही गरीब परिवारों को खाना खाद्य सामग्री और चिकित्सा परामर्श का कार्य कर रही है यह टीम ना किसी राजनीतिक दल और ना ही किसी सामाजिक दल से जुड़ी हुई है केवल और केवल यह युवा मानवता धर्म को निभाने को लेकर अपना कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच गरीब बस्तियों में जाकर उनके लिए खाना खाद्य सामग्री और जूते चप्पल निशुल्क भेट करते हैं।
इस टीम में कुल 40 सदस्य हैं जिसमें युवा और युवतिया दोनों शामिल हैं इस टीम ने अपने जेब खर्च से ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पतालों में उपलब्ध करवाए हैं। टीम सदस्य गौरव शाह ने बताया कि हम कार्य तो पूरी निष्ठा से कर ही रहे हैं साथ ही हमें आए दिन लोकडाउन के चलते पुलिस प्रशासन रोक लेती है और कर्फ्यू पास मांगती है मगर मानवता धर्म में हम हमेशा अग्रसर रहेंगे हम ने प्रशासन से अपील कर रखी है कि हमारे पास बनाए जाए जिससे हम हर गरीब परिवार तक पहुंच सके और उनकी सहायता कर सके मगर अभी तक हमारे पास नहीं बने हैं इसलिय सरकार वह प्रशासन से हम अपील करते हैं कि जल्दी से जल्दी हमारे पास बनाये जाए

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।