विजय सिंह चौहान का शहर में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यो के लिये अभिनंदन किया

346

हनुमानगढ़। कुछ दिन पूर्व बने बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने शहर में कम समय में ही अनेकों ऐसे समाजहित में कार्य किये है जिसे आमजन देखकर सराहना किये बिना नही रह सकता। पिछले दिनों 7 से 10 साल के बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाना, बच्चों के साथ हो रहे जोर जबरदस्ती को रोकना सहित अनेकों ऐसे कार्य है जो सराहनीय है। गुरूवार को जंक्शन सैक्टर 09 के वार्डवासियों ने बाल कल्याण समिति के सदस्य विजय सिंह चौहान का शहर में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यो के लिये अभिनंदन किया। वार्डवासी सागर शर्मा ने बताया कि विजय सिंह चौहान का संघर्ष हम सभी ने अपनी आंखों से देखा है। उन्होने बताया कि विजय सिंह चौहान को राज्य सरकार ने यह जिम्मेदारी देकर एक सही व्यक्ति को उक्त पद के लिये चुना है जो ही सराहनीय है। इस मौेके पर समस्त वार्डवासियों ने विजय सिंह चैहान का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। विजय सिंह चौहान ने सागर शर्मा सहित समस्त वार्डवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे जो भी मुकाम हासिल हुआ है वह सभी के प्रेम व विश्वास का परिणाम है। इस मौके पर प्रवीण शर्मा, बलराज चौहान, उत्तम शेखावत, सुभाष, तीर्थदास, पवन शर्मा ,संगीता शर्मा ,पार्वती देवी ,सुलोचना, कंचन शर्मा, पायल शर्मा व अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।