वेतन कटौती आदेश के विरोध में शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने सौंपा ज्ञापन

0
445

संवाददाता भीलवाड़ा। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय शाखा शाहपुरा ने राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के अनिश्चित समय तक प्रति माह वेतन कटौती आदेश एवं उपार्जित अवकाश के वेतन पर रोक लगाने के विरोध में प्रदेश स्तरीय आह्वान पर जिला उपाध्यक्ष सांवरिया जाट के नेतृत्व में शिक्षकों ने उपखण्ड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। तहसील अध्यक्ष शिवचरण शर्मा ने बताया कि कर्मचारियो द्वारा अपने वेतन से राज कोष में स्वेच्छिक अनुदान जमा कराने के बाद भी राज्य सरकार ने अनिश्चित समय तक कर्मचारियों के वेतन से कटौती करने का निरंकुश निर्णय लिया है जिससे हर कर्मचारी आहत हैं।जब कि इस कोरोना महामारी में राजस्थान का हर शिक्षक वर्ग कोरोना योद्धा के रूप में अनवरत अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

साथ ही सरकार ने अपनी हठधर्मिता के कारण कर्मचारियों के उपार्जित अवकाश के वेतन देने पर भी रोक लगा दी गई है जो कि शिक्षकों के अधिकारों का हनन है। बार बार सरकार के संज्ञान में लाने के बाद भी राज्य सरकार ने मार्च माह का स्थगित वेतन भी कर्मचारियों को अभी तक नहीं दिया है जिससे कर्मचारियों में भंयकर आक्रोश है। मंत्री अमर सिंह चौहान ने कहा कि वेतन कटौती एवं उपार्जित अवकाश वेतन रोक के आदेश को तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जाकर मार्च माह का स्थगित वेतन दिलाया जाये अन्यथा शिक्षक हितों एवं अधिकारों की रक्षा हेतु शिक्षक संघ राष्ट्रीय प्रदेश स्तरीय आंदोलन करेगा। ज्ञापन में उपसभाध्यक्ष संंदीप आर्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश शर्मा, कोषाध्यक्ष संजय कुमार त्रिपाठी, उपाध्यक्ष दीपक बलाई,जिला प्रतिनिधि हेमराज जाट,छोटु लाल सुथार, दिलीप पाराशर,पंकज कुमार, सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।