संवाददाता भीलवाड़ा। उपखंड स्तर पर 18 से 45 वर्ष के लोगों के वैक्सीन की पहली डोज आज से लगना प्रारंभ हो गई है । छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित पारीक ने अपने भाई बहनों के साथ कोविशिल्ड की पहली डोज आज लगवाई । अध्यक्ष सुमित पारीक ने बताया कि जिन्होंने भी वैक्सिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रखा है वह सुबह cowin. gov. in या arogya Setu app के माध्यम से वैक्सीन के लिए समय ले सकते हैं अभी 100 डोज प्रतिदिन लग रहे हैं । जैसे ही 100 डोज बुक हुए साइड बंद हो जाती है । अध्यक्ष ने सब से अपील की आप भी इस मुहिम का हिस्सा बनकर भारत व मानवता को कोरोना मुक्त करने मैं सहयोग करें । आप भी वैक्सीनेशन कराए और दूसरों को भी जागरूक करें । कोरोना के खिलाफ भारत की जंग लड़ेगा भारत-जीतेगा भारत । अतुल पारीक, अमित पारीक, शिवानी पारीक, अमृता पारीक ने भी वैक्सीन लगवाई।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।