श्रीगौशाला समिति द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन, रात 12 बजे मची धूम

0
239

हनुमानगढ़। जंक्शन अबोहर बाईपास स्थित श्रीगौशाला समिति में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। रात 9 बजे से 12 बजे तक विशेष भजन संध्या का आयोजन हुआ और रात्रि 12 बजे थाली बजाकर व नाचगाकर भक्तों ने बाबा का जन्मोत्सव मनाया। इस मौके पर मची धूम देखने लायक थी। महिलाएं थाली बजा रही है तो पुरूष ढोल नागाड़ों की थाप पर जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की…, नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की…के जयघोष के साथ लगभग रात्रि 1 बजे तक नाचते गाते दिखे। श्री कृष्ण व राधा के स्वरूप से सजे बच्चे इस क्षण की शोभा बढ़ा रहे थे। महिलाएं पुरूषों का उत्साह आनंद देखने लायक था। आयोजन समिति के अध्यक्ष इन्द्र हिसारिया ने बताया कि गौशाला द्वारा पहली बार जन्माष्टमी नही श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाने का निर्णय लिया था जिसका आन्नद सभी भक्तजनों ने खुब लिया। रात्रि 1 बजे भक्तों के नाचने गाने के बाद बाबा का केक काटकर उत्सव फिर से मनाया गया। उन्होने बताया कि जग पर जब भी कोई विपदा आई है तो कन्हैया ने ही सभी अबारा है और हमें विश्वास है कि वर्तमान में गौमाता पर जो महामारी आई है उससे भी बाल गोपाल ही बचायेगे। रात्रि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में सभी भक्तों ने एक साथ इस माहामारी से गौमाता को बचाने की कामना की। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं]