Pali Accident: पाली में भीषण सड़क हादसा, मौके पर ड्राइवर की मौत, पढ़ें पूरी खबर

0
370

पाली (Pali Accident) के रणकपुर स्थित लालबाग होटल में डांस परफॉर्मेंस देकर लौट रहे जयपुर के डांस ग्रुप की कार का एक्सीडेंट हो गया। हादसा पाली शहर के सदर थाना इलाके में नेशनल हाईवे-62 पर रात 12:30 बजे हुआ। कार में कुल 9 लोग थे, जिनमें से कार के ड्राइवर की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हो गए। घायलों को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल ले जाया गया।

सदर थाना एसएचओ अनिल कुमार ने बताया- जयपुर के डायनैमिक डांस ग्रुप की कार का एक्सीडेंट हुआ है। यह ग्रुप होटल में प्रस्तुति देकर लौट रहा था। थाना इलाके में पणिहारी होटल के पास ओवरब्रिज से उतरते वक्त कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। हादसे के बाद मौके से गुजर रहे एक कार चालक ने घायलों की मदद की और अपनी कार में बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचाया। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और बाकी घायलों को बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ।

ये भी पढ़ें: पंचदूत मॉर्निंग न्यूज: पढ़िए कम शब्दों में आज दिनभर क्या-क्या रहेगा खास…

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: इन राशियों को थोड़ी मेहनत से मिलेगा बड़ा फायदा, जानें पैसे के मामले में कैसा रहेगा दिन?

ये भी पढ़ें: गंदे कपड़े पहने किसान को मेट्रो में जाने से रोका, फिर देखिए VIDEO में पब्लिक ने क्या किया?

ये हैं घायल
हादसे में जयपुर के गलता गेट निवासी मोनिका (21) पुत्री अशोक कुमार कोली, पटवा नगर (जयपुर) निवासी पुष्कर पार्थ सारस्वत (19) पुत्र जितेंद्र सारस्वत, सांगानेर (जयपुर) निवासी पूजा सैनी (24) पुत्री रमेशचंद सैनी, निवाई (टोंक) निवासी दिनेश (25) पुत्र रामकरण मराठा, ताजगंज (आगरा) निवासी शीतल (24) पुत्री दिनेश ठाकुर, जयपुर के श्रीराम मैरिज गार्डन के पास रहने वाली कविता (34) पुत्री रमेश वाल्मीकि, मथुरा हाल जयपुर के प्रतापनगर निवासी रॉकी (26) पुत्र हकीम चौधरी घायल हो गए। सभी का इलाज बांगड़ हॉस्पिटल में चल रहा है। ड्राइवर का शव बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।